27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत मंत्रिपरिषद में छह नये मंत्री शामिल,झामुमो में असंतोष

रांची: झारखंड में आज छह नये मंत्रियों को शामिल कर हेमंत सोरेन मंत्रिपरिषद का विस्तार किया गया जिसमें कांग्रेस की गीता श्री उरांव, राजद के सुरेश पासवान और झारखंड मुक्ति मोर्चा से साइमन मरांडी, चंपई सोरेन, जयप्रकाश पटेल तथा हाजी हुसैन अंसारी को मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी. झारखंड के राज्यपाल डा सैयद अहमद […]

रांची: झारखंड में आज छह नये मंत्रियों को शामिल कर हेमंत सोरेन मंत्रिपरिषद का विस्तार किया गया जिसमें कांग्रेस की गीता श्री उरांव, राजद के सुरेश पासवान और झारखंड मुक्ति मोर्चा से साइमन मरांडी, चंपई सोरेन, जयप्रकाश पटेल तथा हाजी हुसैन अंसारी को मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी.

झारखंड के राज्यपाल डा सैयद अहमद ने आज राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित समारोह में पूर्वाह्न सवा ग्यारह बजे सभी छह नये मंत्रियों को सामूहिक रुप से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. इसके साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा में मंत्री न बन सके कुछ विधायकों में असंतोष व्याप्त हो गया है और उन्होंने पार्टी नेतृत्व को सबक सिखाने की धमकी दी है. इससे पूर्व 13 जुलाई को राज्य के नये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्यपाल ने शपथ दिलायी थी. उनके साथ कांग्रेस के राजेन्द्र प्रसाद सिंह और राष्ट्रीय जनता दल की अन्नपूर्णा सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी.

आज कांग्रेस से सिसई की विधायक गीता श्री उरांव, राष्ट्रीय जनता दल से देवघर के विधायक सुरेश पासवान और झामुमो से मधुपुर के विधायक हाजी हुसैन अंसारी, लिट्टीपाड़ा के विधायक साइमन मरांडी, सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन और हजारीबाग में मांडू के विधायक जय प्रकाश भाई पटेल को मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी.

झारखंड में 82 सदस्यीय विधानसभा है और संविधान के अनुसार यहां अधिकतम 12 सदस्यीय मंत्रिपरिषद गठित की जा सकती है. झामुमो, कांग्रेस और राजद में गठबंधन के लिए हुए समझौते के अनुसार नये मंत्रिपरिषद में जहां झामुमो और कांग्रेस को पांच-पांच सीटें मिलनी थीं, वहीं दो सीटें राजद को मिलनी तय थीं. मंत्री परिषद के विस्तार में कांग्रेस के कोटे की तीन सीटें अभी खाली रह गयी हैं जिनके अगले विस्तार में भरे जाने की संभावना है. निर्दलीय बंधु तिर्की को कांग्रेस में शामिल कर मंत्री बनाये जाने की कवायद के चलते पार्टी के कोटे के तीन मंत्री पद अभी रिक्त रखे गये हैं.

आज के विस्तार के बाद हेमंत सोरेन की मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री को मिलाकर झामुमो कोटे से पांच, कांग्रेस से दो और राजद से दो मंत्री हो जायेंगे. इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा में तोरपा के विधायक पौलुस सुरीन ने खुद को मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं किये जाने पर गहरा असंतोष व्यक्त किया है और धमकी दी है कि झामुमो को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

पौलुस ने आरोप लगाया कि झामुमो में भाई भतीजावाद पूरी तरह हावी है और दक्षिण छोटानागपुर क्षेत्र के लोगों की भावनाओं का निरादर किया गया है. उनके अलावा अर्जुन मुंडा सरकार में मंत्री रहे हेमलाल मुमरू और मथुरा प्रसाद महतो ने भी असंतोष के स्वर उजागर किये हैं. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि पार्टी के विधायकों को समझाया जायेगा और सरकार पर कोई संकट नहीं आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें