रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि जल्द संसद में नया भू-अधिग्रहण नीति आनेवाली है. 119 साल पुराना भू-अधिग्रहण कानून बदल जायेगा. इस पर सर्वदलीय बैठक में सहमति बन गयी है. उन्होंने कहा कि यह कानून किसानों व जनता के पक्ष में नहीं थी. अब नये सिरे से भू-अधिग्रहण होगा, जिसमें किसानों-जनता का लाभ होगा. पुराने अंगरेज के जमाने के कानून को हम बदल रहे हैं.
जयराम आज गढ़वा जायेंगे
रांची: केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश मंगलवार को सुबह आठ बजे हेलीकॉप्टर से लातेहार रवाना होंगे. वहां वह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पांच सड़कों का शिलान्यास करेंगे. सारी सड़कें सरयू इलाके में बनेंगी. यहां से वह 10 बजे गढ़वा के लिए रवाना हो जायेंगे.
10.30 बजे गढ़वा में डोमनी बराज का शिलान्यास करेंगे. 11 बजे नगरऊंटारी चले जायेंगे. 11.15 बजे नगर उंटारी में स्टेट हाइवे सड़क की आधारशिला रखेंगे. 12 बजे वहां से रांची के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. 3.25 बजे इंडियन एयरलाइंस से दिल्ली लौट जायेंगे.