रांची: राज्यपाल के अभिभाषण के पक्ष में बोलते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वैसे गरीब, जिनके नाम बीपीएल सूची में नहीं हैं, उन्हें भी इंदिरा आवास दिये जायेंगे. इसके लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास करेगी. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण में आये 71 संशोधन वापस लेने का आग्रह भी प्रस्तुत किया. सीएम ने कहा कि खंडित जनादेश राज्य का दुर्भाग्य है.
जनता ने जो संदेश दिया है, इसका सम्मान करना चाहिए. संदेश साफ है कि सत्ता और विपक्ष मिल कर काम करें. हमें टूटी-फूटी सरकार मिली है. हम जनता के प्रति जवाबदेह हैं, लेकिन विपक्ष का रवैया ठीक नहीं है. केएन त्रिपाठी ने टूटी-फूटी शब्द को कार्यवाही से बाहर करने का आग्रह किया. इस पर सीएम ने कहा कि मेरे कहने का मतलब वह नहीं है, जैसा सदस्य समझ रहे हैं. इससे पूर्व सरफराज अहमद ने राज्यपाल के अभिभाषण का धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. बंधु तिर्की ने इसका अनुमोदन किया.
हाथी भगाये सरकार
विधायक जगन्नाथ महतो ने नवाडीह प्रखंड में हाथी के आतंक का मामला सदन में उठाया. श्री महतो ने कहा कि पिछले तीन दिनों से गरीब आदिवासियों के घरों को हाथी नुकसान पहुंचा रहा है. सरकार इनको भगाये. स्पीकर ने कहा कि आपकी सूचना सदन को मिल गयी है. मामला गंभीर है, सरकार कुछ करे.