रांची : झारखंड विधानसभा में आज कांग्रेस के विधायक के एन त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि विधानसभा की कार्यवाही की विधानसभा के रिपोर्टर ठीक से रिपोर्टिंग नहीं कर रहे हैं जिसका प्रमाण यह है कि 18 जुलाई को विश्वास मत पर मुख्यमंत्री के भाषण और गुरुवार को मुख्यमंत्री के विधानसभा में दिये गये वक्तव्य के सिलसिले में उनके नाम का उल्लेख विधानसभा की कार्यवाही की रिपोर्ट में नहीं है.
त्रिपाठी ने झारखंड विधानसभा में शून्य काल में आज यह मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि विधानसभा के रिपोर्टर सदन की कार्यवाही की उचित ढंग से रिपोर्टिंग नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 18 जुलाई को विश्वास मत प्राप्त करने के दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान को उचित ढंग से रिपोर्ट नहीं किया गया. इसी प्रकार राज्यपाल के अभिभाषण के दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री सोरेन ने बयान दिया था लेकिन आज दी गयी रिपोर्टिंग की प्रति में उनके नाम का उल्लेख तक नहीं है.
उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने भी कल कुछ मामले सदन में उठाये थे लेकिन उनका कहीं विधानसभा की रिपोर्टिंग में उल्लेख नहीं है. उन्होंने रिपोर्टिंग में विपक्ष का ही ध्यान देने की बात उठायी. मामले का संज्ञान लेते हुए विधानसभाध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने घोषणा की कि यह मामला गंभीर है और इसकी जांच करवाकर वह दोषी पाये जाने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.