रांची: झारखंड मोटर फेडरेशन ने 25 जुलाई को बुलाया गया चक्का जाम वापस ले लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ हुई बैठक के बाद फेडरेशन ने इसका निर्णय लिया. फेडरेशन के संयोजक उदय शंकर ओझा ने बताया : मुख्यमंत्री ने परिवहन शुल्क में हुई बढ़ोतरी वापस लेने का आश्वासन दिया है.
इसके बाद फेडरेशन ने 25 जुलाई को बुलाया गया चक्का जाम वापस ले लिया है. उन्होंने बताया : मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि परिवहन शुल्क में बढ़ोतरी अभी लागू नहीं की जायेगी. 30 अगस्त को परिवहन शुल्क की समीक्षा की जायेगी, इसके बाद निर्णय लिया जायेगा कि बढ़ोतरी जायज है या नहीं. परिवहन शुल्क में बढ़ोतरी अर्जुन मुंडा की सरकार का निर्णय था.
बैठक में थे : मंत्री राजेंद्र सिंह और अन्नपूर्णा देवी, परिवहन सचिव एसएस मीणा सहित झारखंड मोटर फेडरेशन की 18 यूनियन के पदाधिकारी. बैठक में उदय शंकर ओझा, अरुण बुधिया, सुनील सिंह चौहान, किशोर मंत्री, कृष्ण मोहन सिंह, रवींद्र सिंह, सच्चिदानंद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
फैसले का स्वागत : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फैसले का चेंबर, डीजल और पेट्रोल ऑटो चालक महासंघ, लोकल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने स्वागत किया है.