22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस फायरिंग पर घिरेगी सरकार

रांची: हेमंत सोरेन की सरकार को सत्र के दौरान विपक्ष के तीखे सवाल ङोलने होंगे. हजारीबाग के केरेडारी में पुलिस फायरिंग का मामला सदन में गरमायेगा. इस घटना को लेकर विपक्ष ने आक्रामक रुख अपनाया है. भाजपा, झाविमो और आजसू के नेता सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं. अब इस मामले को सदन […]

रांची: हेमंत सोरेन की सरकार को सत्र के दौरान विपक्ष के तीखे सवाल ङोलने होंगे. हजारीबाग के केरेडारी में पुलिस फायरिंग का मामला सदन में गरमायेगा. इस घटना को लेकर विपक्ष ने आक्रामक रुख अपनाया है. भाजपा, झाविमो और आजसू के नेता सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं. अब इस मामले को सदन में उठाने की तैयारी है. खूंटी में छह लोगों की हत्या का मामला भी विस में गूंजेगा. सत्र में विपक्ष ने देवघर-पाकुड़ में दुष्कर्म सहित कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर सरकार को घेरने की रणनीति बनायी है. इसके अलावा ग्रामीण विद्युतीकरण, मनरेगा और राज्य में संभावित सूखे की स्थिति पर भी घेरने की योजना है. विपक्ष की ओर से अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, सीपी सिंह, प्रदीप यादव, समरेश सिंह, विनोद सिंह सहित विपक्षी नेता सरकार पर निशाना साधेंगे. सत्ता पक्ष की ओर से मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह व अन्नपूर्णा देवी मोरचा संभालेंगी.

प्रोटेम स्पीकर ने तैयारी का जायजा लिया
प्रोटेम स्पीकर साइमन मरांडी ने बुधवार की शाम सत्र की तैयारी का जायजा लिया. सुरक्षा इंतजाम और प्रशासनिक तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. सत्र को सुचारु रूप से चलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त विनय कुमार चौबे और एसएसपी साकेत सिंह ने सुरक्षा इंतजाम की जानकारी दी. बैठक में डीजीपी राजीव कुमार, गृह प्रधान सचिव एनएन पांडेय, ऊर्जा विभाग के विमल कीर्ति सिंह, वित्त विभाग के सुखदेव सिंह, श्रम विभाग के विष्णु कुमार और विभागीय प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

बदलेगा विस का दृश्य, विपक्ष में दिखेंगे सीपी सिंह
गुरुवार को सदन में नजारा बदला-बदला होगा. भाजपा विधायक विपक्ष में बैठेंगे. लंबे समय से सत्ता पक्ष में बैठ रहे शशांक शेखर भोक्ता स्पीकर के आसन पर दिखेंगे. लंबे अंतराल के बाद सीपी सिंह सरकार से सवाल करते नजर आयेंगे. विपक्ष की ओर से वे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें