धनबाद/रांची: आजसू पार्टी के सुप्रीमो एवं राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो ने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा और विधानसभा की सभी सीटों पर प्रत्याशी देगी. किसी के साथ तालमेल नहीं किया जायेगा. अगले 16 माह वह संगठन की मजबूती पर ध्यान देंगे. श्री महतो रविवार को बलियापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग से पूर्व सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि यह राज्य का दुर्भाग्य है कि एक बार हुए चुनाव में तीन बार सरकार बनी और दो बार राष्ट्रपति शासन लगा. इस बार 16 माह के लिए सरकार किसलिए बनी है, इसका जवाब सत्ता पक्ष के पास नहीं है. जनता को इस सरकार से कोई अपेक्षा नहीं है.
डोमिसाइल नीति पर हेमंत भी आश्वस्त नहीं
डोमिसाइल नीति से संबंधित सवाल पर आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि डोमिसाइल पर सीएम हेमंत सोरेन ने सुबह कुछ कहा और रात में कुछ और. ऐसे में यही स्पष्ट होता है कि श्री सोरेन भी पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं कि क्या नीति होनी चाहिए. केवल सरकार बनाने के लिए यह गंठबंधन बना है. इसका उदाहरण यह है कि सबसे बड़ी पार्टी लोकसभा की चार सीटों पर और दूसरी पार्टी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पहले सरकार जब बनती थी, तो वह अपने एजेंडे की घोषणा करती थी, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है. सरकार में शामिल सभी दल चुप हैं.