जमशेदपुर: फेसबुक के जरिये छत्तीसगढ़ और गुजरात की दो लड़कियों से संपर्क में आने के बाद उन्हें घर से भगाने के मामले में पुलिस ने बारीडीह डीएस फ्लैट निवासी आशीष रंगारी को सोमवार की शाम उठाया. छत्तीसगढ़ से आयी पुलिस की विशेष टीम ने परसुडीह और कदमा पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की है. एक युवती को भगाने के मामले में दंतेवाड़ा(छत्तीसगढ़) पुलिस की टीम ने सोमवार को बारीडीह, डीएस फ्लैट निवासी आशीष रंगारी को मर्सी अस्पताल के सामने से उस समय उठाया जब आशीष अपनी आइ-10 कार से जा रहा था. छत्तीसगढ़ के युवती के परिजनों की शिकायत पर वहां की पुलिस ने जांच शुरू की तो मोबाइल ट्रेसिंग के जरिये उन्हें पता चला कि लड़का जमशेदपुर में है. जिसके बाद टीम यहां आयी है. हालांकि लड़कियों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है. पुलिस आशीष से पूछताछ कर रही है.
क्या है मामला
8 जून को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से गायब हुई युवती अपने पिता के घर से ब्यूटी पार्लर जाने के लिए निकली थी. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी. युवती की शादी चार वर्ष पूर्व हुई है और उसे मिर्गी की बीमारी है. उसके पति ने इलाज होने के बाद उसे अपने साथ ले जाने की बात कही थी. इसलिए पिता के घर से उसका इलाज चल रहा था. युवती के गायब होने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने जांच के क्रम में पाया कि वह सड़क मार्ग से गयी है. फोन ट्रेसिंग कर पुलिस को पता चला कि भगाने वाला जमशेदपुर में है. जिसके बाद पुलिस यहां पर पहुंची. पुलिस को जांच में पता चला कि युवती ने आखिरी कॉल आशीष को किया था जिसके बाद उसका कॉल डिटेल निकाल कर पुलिस ने सोमवार को उसे पकड़ा.
आशीष रंगारी खुद को बताता है इंजीनियरिंग का छात्र
आशीष रंगारी खुद को अपने फेसबुक प्रोफाइल में इंजीनियरिंग का स्टूडेंट बताता है. उसके एक साथी मानगो निवासी आनंद प्रसाद के घर में भी पुलिस ने छापामारी की थी. आनंद का फेसबुक प्रोफाइल भी संदिग्ध है. दोनों के फ्रेंड लिस्ट में देश के अलग-अलग हिस्से की लड़कियों से दोस्ती है.
इंटर स्टेट ह्यूमन ट्रैफिकिंग की आशंका
पुलिस को संदेह है कि यह मामला इंटर स्टेट ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा हो सकता है. दो लड़कियों को देश के दो अलग हिस्से से उठाये जाने को पुलिस गंभीरता से ले रही है. हालांकि गुजरात से गायब हुई लड़की के मामले में कुछ खास जानकारी नहीं मिल पायी है. आरोपी के पास से 12 से अधिक सिम कार्ड मिलने की जानकारी मिली है.