रांची: झारखंड ऊर्जा की जननी बन सकता है. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ की ओर से जेएससीए में आयोजित ‘संवाद’ कार्यक्रम में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड संसाधनों का प्रदेश है. खनिज संपदा से समृद्ध है.
यहां सब कुछ है, पर बदहाली इसलिए है क्योंकि यहां खनिज और मानव संसाधन के बीच समन्वय नहीं बन पाया है. जिस दिन यह हो जायेगा, यह राज्य ऊर्जा की जननी बन जायेगा.
ऐसा करने के लिए राज्य में एक जवाबदेह और जिम्मेवार सरकार चाहिए. हम यहां अच्छे शिक्षण संस्थानों को लाना चाहते हैं. विकास के लिए कल्याणकारी कार्य, अच्छी कानून व्यवस्था, सही वितरण प्रणाली और संस्थागत विकास जरूरी हैं.