चाईबासा: चाईबासा के गांधी मैदान में आयोजित सभा में सीएम ने कहा कि विस्थापितों की जमीन तथा गलत तरीके से जमीन के हस्तांतरण के मामले की देखरेख के लिए भूमि आयोग (लैंड कमीशन) का गठन किया जायेगा.
इस आयोग के माध्यम से देखा जायेगा कि विस्थापितों को जमीन के बदले उचित सुविधाएं मिली या नहीं और कितनी भूमि अब तक अधिग्रहित की गयी है. श्री सोरेन ने कहा कि अब तक एक लाख एकड़ से अधिक जमीन अधिग्रहित कर ली गयी है. लेकिन, विस्थापित लोग कहां गये, इसकी कोई खोज खबर नहीं ली गयी. यह कमीशन ऐसे लोगों की खोजबीन भी करेगा.
ईचा-खरकई डैम पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि डैम का काम बंद करने का निर्णय लिया गया है. सरकार अपने इस निर्णय से जल्द ही केंद्र सरकार को अवगत करा देगी. केंद्र सरकार से इस विनाशकारी योजना को बंद करने का आग्रह किया जायेगा. सीएम ने कहा कि डैम बनने से सैकड़ों घर डूब जायेंगे. हजारों लोग विस्थापित हो जायेंगे.
केंद्र में व्यापारियों की सरकार : हेमंत
गोइलकेरा. शहीद देवेंद्र मांझी की 20 वीं श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाजपा पर जम कर बरसे. श्री सोरेन ने कहा कि केंद्र में विशुद्ध रूप से व्यापारियों की सरकार है. झारखंड अलग राज्य की लड़ाई झामुमो ने लड़ी, लेकिन शासन दूसरे का हाथों में चला गया. पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा के आदिवासी होने पर भी सवाल उठने लगे हैं. श्री सोरेन ने कहा कि राजनीतिक लड़ाई के लिए दिमागी रूप से मजबूत होना होगा. यह सत्ता हमें मिली नहीं, बल्कि हमने भाजपा से छीनी है.