33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग का कंट्रोल रूम 24 घंटे करेगा काम कर्मचारियों, अफसरों की छुट्टियां हुई रद्द

रांची: हुददुद चक्रवाती तूफान की स्थिति में अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में कुसई कॉलोनी, डोरंडा स्थित विद्युत आपूर्ति क्षेत्र रांची एरिया बोर्ड महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक ओपी अंबष्ठ की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में उन्होंने सभी कार्यपालक अभियंता व सहायक विद्युत अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे […]

रांची: हुददुद चक्रवाती तूफान की स्थिति में अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में कुसई कॉलोनी, डोरंडा स्थित विद्युत आपूर्ति क्षेत्र रांची एरिया बोर्ड महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक ओपी अंबष्ठ की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में उन्होंने सभी कार्यपालक अभियंता व सहायक विद्युत अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे इसके लिए अपने-अपने स्तर पर तैयारी पूरी कर लें.
हुदहुद की स्थिति में किसी भी कर्मी को छुट्टी नहीं दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभी संबंधित ठेकेदारों भी अपने मजदूरों के साथ तैयार रहेंगे. अलग-अलग क्षेत्र के ठेकेदार कसी भी परिस्थिति में कार्य करने के लिए तैयार रहेंगे. वहीं उन्होंने संबंधित भंडार गृह में सभी सामान उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा अधीक्षण अभियंता स्तर से लेकर कार्यपालक अभियंता व सहायक विद्युत अभियंता स्तर से कनीय विद्युत अभियंता स्तर तक निगरानी की जायेगी. सभी अधिकारी एक दूसरे से सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे और जरूरत पड़ने पर अपने वरीय अधिकारियों को सूचित करेंगे.
तेज हवा चलने पर काट दी जायेगी बिजली
हुदहुद की स्थिति में तेज हवा चलने पर बिजली की आपूर्ति रोकी जा सकती है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि संबंधित एरिया के अधिकारी लगातार इस पर निगरानी रखेंगे और जरूरत पड़ने पर बिजली की आपूर्ति बंद रख सकते है. उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे हुदहुद की संभावना को देखते हुए पानी वगैरह स्टोरेज कर लें ताकि बिजली बंद रहने की स्थिति में उन्हें परेशान न होना पड़े.
यह निर्देश रांची के अलावा गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा व खूंटी जिला के अधिकारियों के लिए भी है. अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि उपभोक्ता बिजली के तार से दूर रहें और सड़क पर बिजली के खंभे के नीचे अथवा ट्रांसफारमर के ईद गिर्द न रहें और न हीं जानवर को इसमें बांधें.
इन नंबरों पर सूचना दें व जानकारी प्राप्त करें
तार टूटने व लाइन बंद रहने पर इन नंबरों पर सूचना दे सकते हैं.
कंट्रोल रूम : 2490467 व 2490558.चौबीस घंटे. इसके अलावा 3041111 पर भी कभी भी बिजली के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा संबंधित सब-स्टेशनों में भी सूचना दी जा सकती है. यह नंबर सिर्फ रांची जिला के उपभोक्ता के लिए है. गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा व खूंटी जिला के उपभोक्ता अपने-अपने क्षेत्र के अधिकारी व सब-स्टेशन में सूचना दे सकते है. क्षेत्र के संबंधित कार्यपालक व सहायक विद्युत अभियंता से भी संपर्क किया जा सकता है.
कार्यपालक अभियंता : रांची पश्चिम : 9431135664
कार्यपालक अभियंता : कोकर डिवीजन : 9431135615
कार्यपालक अभियंता : न्यू कैपिटल : 9431135620
कार्यपालक अभियंता : कुसइ डिवीजन : 9431135608
कार्यपालक अभियंता : सेंट्रल डिवीजन : 9431135613
कार्यपालक अभियंता : रांची पूर्वी : 9431135614
जिला नियंत्रण कक्ष शुरू
हुदहुद को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. तीन स्तर पर कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. सारे कंट्रोल रूम के फोन नंबर भी जारी कर दिये गये हैं. अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की है कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर इन फोन नंबरों पर सूचना दे सकते हैं. इधर, राज्य सरकार ने तूफान की आशंका को देखते हुए पूरे राज्य में सतर्कता जारी किया है. इसके तहत रांची समेत कई जिलों में प्रभावित होने की भी संभावना व्यक्त की गयी है.
अधिकारियों के फोन नंबर
उपायुक्त: 94317-08333
अपर समाहर्ता: 94311-70128
कंट्रोल रूम
जिला नियंत्रण कक्ष: 0651-2213022
राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष: 0651-2446923
अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष: 2208378
सिटी कंट्रोल रूम: 2200281 व 2215855
विद्युत विभाग: 0651-2490467
नगर निगम
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आकस्मिक आपदा से निबटने के लिए विद्युत व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, व रास्तों की सफाई, निचले इलाकों में जल जमाव के निकासी करने व नियंत्रण कक्ष स्थापित कर त्वरित निदान के लिए अपने सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट रखें.
ट्रैफिक एसपी ने की अपील
संभावित आपदा के समय विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. साथ ही सड़कों को जाम मुक्त रखा जाये, क्योंकि, सड़क पर पेड़, बिजली के खंभे व मकान आदि गिरने की संभावना है. लोग सुरक्षित जगहों में ही रहने की कोशिश करें.
अग्निशमन
संभावित आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन ने अगिAशमन केंद्र रातू रोड, धुर्वा व आड्रे हाउस को भी सतर्क कर दिया है. उन्हें कहा गया है कि वे सभी केंद्रों पर अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें