रामगढ़ (दुमका): माओवादियों द्वारा शनिवार को दुमका बंद की घोषणा की गयी है. ऐसा स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य को रिमांड पर लेने के विरोध में किया जा रहा है.
इससे पहले बीती रात दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड में भाकपा माओवादियों ने कड़बिंधा बाजार में दो मोबाइल टावर जला दिये. मोबाइल टावर के जेनरेटर को चलाये जाने के लिए रखे गये डीजल को निकाल कर माओवादियों ने दोनों मोबाइल टावर के स्वीच यूनिट, डीजी 25 बी मशीन के अलावा एसी रूम तथा एक आठ केबी का जनरेटर भी जला दिया. घटना को अंजाम देने के बाद रात के एक से दो बजे के बीच दर्जनों स्थान पर पोस्टरबाजी की गयी तथा उसके जरिये स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य प्रवीर दा को रिमांड में लेने के विरोध में बुलाये गये 11 अक्तूबर के 24 घंटे के बंद को सफल बनाने को लेकर अपील की गयी.
इस मामले में दुमका के पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि भाकपा माओवादियों ने बौखलाहट में मोबाइल टावर जलाये जाने की इस घटना को अंजाम दिया है.