रांची: रिम्स के न्यूरो विभाग में सीटी स्कैन एवं एमआरआइ नहीं होने से करीब 30 मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. दुर्गा पूजा, रविवार एवं सोमवार को बकरीद की छुट्टी के कारण मरीजों का सिटी स्कैन एवं एमआरआइ जांच नहीं हुआ है. जांच नहीं होने एवं रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण मरीजों को उचित चिकित्सीय परामर्श नहीं मिला है.
इससे मरीजों को सही तरीके से दवाएं नहीं मिल पा रही हैं. सूत्रों की मानें तो शनिवार को न्यूरो विभाग से जांच के लिए 40 सीटी स्कैन की परची भेजी गयी थी, जिनमें से 20 मरीजों की जांच हो सकी. बाकी को अगले दिन आने की सलाह दी गयी. वहीं करीब एक दर्जन और मरीज सीटी स्कैन व एमआरआइ जांच का इंतजार कर रहे हैं.
..चली गयी एक मरीज की जान
रिम्स में भरती धनबाद निवासी अजीत कर्ण की मौत समय पर जांच नहीं होने के कारण रविवार को हो गयी. मरीज काफी दिन से रिम्स के न्यूरो विभाग में भरती था. परिजनों ने बताया कि मरीज का छह माह का एक बच्च भी है. समय से इलाज हो जाने से मरीज की जान बचायी जा सकती थी.
24 घंटे जांच की सुविधा नहीं, गंभीर मरीजों को भी करना पड़ता है इंतजार
रिम्स में सीटी स्कैन एवं एमआरआइ जांच की व्यवस्था 24 घंटे नहीं दी जाती है. सीटी स्कैन के लिए सिर्फ एक टेक्नीशियन है, जो कुछ ही मरीजों की जांच कर पाते हैं. टेक्नीशियन पर वार्ड में भरती मरीज एवं ओपीडी के मरीज की जांच का लोड रहता है. वार्ड में भरती गंभीर मरीजों की जांच भी एक दो दिन बाद होती है. अगर जांच हो भी जाती है तो मरीज को अगले दिन रिपोर्ट दी जाती है.
नर्स व डॉक्टरों का रोना
न्यूरो विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों का कहना है कि वार्ड में क्षमता से ज्यादा मरीज भरती रहते हैं. इससे नर्स को देखभाल करने में दिक्कत होती है. हम रिम्स प्रबंधन को हमेशा जानकारी देते हैं कि सिटी एवं एमआरआइ जांच की सुविधा 24 घंटे दी जाये. टेक्नीशियन एवं नर्सो की संख्या बढ़ायी जाये.
छुट्टी के कारण मरीजों की जांच प्रभावित है. शनिवार को कई मरीजों की जांच नहीं पायी. टेक्नीशियन एक है, जिस पर जांच का लोड रहता है. हमारे यहां मरीज के हिसाब से नर्स एवं बेड की कमी है.
डॉ अनिल कुमार, विभागाध्यक्ष, रिम्स