24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारा शाहदेव मामला:रोहित उर्फ ‘सरकार’ भेजता था पैसे

तीन दिनों के लिए रिमांड पर भेजा गया रंजीत उर्फ रकीबुल हसन अरगोड़ा चौक पर है कंप्यूटर का कारोबार रांची : रंजीत उर्फ रकीबुल हसन के एकाउंट में रोहित के एकाउंट से लाखों रुपये ट्रांसफर होते थे. रोहित का रांची के अरगोड़ा चौक पर और हजारीबाग में कंप्यूटर का कारोबार है. रोहित किस काम के […]

तीन दिनों के लिए रिमांड पर भेजा गया रंजीत उर्फ रकीबुल हसन
अरगोड़ा चौक पर है कंप्यूटर का कारोबार
रांची : रंजीत उर्फ रकीबुल हसन के एकाउंट में रोहित के एकाउंट से लाखों रुपये ट्रांसफर होते थे. रोहित का रांची के अरगोड़ा चौक पर और हजारीबाग में कंप्यूटर का कारोबार है. रोहित किस काम के बादले रंजीत कोहली के बैंक खाते में लाखों रुपये जमा करता रहा है, इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा. जानकारी के अनुसार, रोहित ही वह व्यक्ति है, जिसे रंजीत कोहली ‘ सरकार’ के नाम से संबोधित करता था. तारा शाहदेव ने अपने बयान में बताया था कि रंजीत कोहली देर रात को मोबाइल से किसी से बात करता था. वह जिस व्यक्ति से बार-बार बात करता था, उसे ‘ सरकार ’ कह कर संबोधित करता था.
शादी में था सक्रिय
रंजीत कोहली और तारा शाहदेव की शादी में रोहित उर्फ सरकार काफी सक्रिय था. शादी में की गयी वीडियो रिकॉर्डिग में यह देखा जा सकता है. रंजीत की बारात निकलने से पहले पार्किग में वह रोहित को सरकार कह कर संबोधित करता हुआ दिख रहा है. रोहित वही व्यक्ति है, जो तारा शाहदेव का मामला सामने आने के बाद 24 अगस्त की रात रंजीत कोहली का लिखित पक्ष लेकर मीडिया के दफ्तरों में गया था. रंजीत कोहली के बैंक खाते में रोहित के अलावा कई और कंपनियों और लोगों के खाते से पैसे आते थे.
(रोहित ही वह व्यक्ति है, जिसे रंजीत कोहली ‘ सरकार’ के नाम से संबोधित करता था)
दूसरी एजेंसी से जांच कराने के लिए स्वतंत्र है तारा: एसएसपी
रांची : रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल की भूमिका पर पुलिस की जांच से असंतुष्ट तारा शाहदेव से मिलने शुक्रवार को एसएसपी प्रभात कुमार उसके घर पर पहुंचे. एसएसपी ने तारा शाहदेव से पूछा: आप को पुलिस की जांच पर भरोसा क्यों नहीं है. इस पर तारा शाहदेव ने एसएसपी से कहा, आप पर भरोसा है, लेकिन मामले में बड़े लोग शामिल हैं. वरीय पुलिस अधिकारियों का जब दबाव बढ़ेगा, तब पुलिस की जांच भटक सकती है. इस पर एसएसपी ने तारा शाहदेव से कहा: वह मामले की जांच किसी दूसरे एजेंसी से कराने के लिए स्वतंत्र हैं.
इसके लिए वह न्यायालय या सरकार से अनुरोध कर सकती हैं.एसएसपी ने यह भी बताया कि रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल से मुस्ताक अहमद की भूमिका के संबंध में पूछताछ की जा रही है. अगर तारा शाहदेव प्रकरण में मुस्ताक अहमद की भूमिका के संबंधित कोई तथ्य या साक्ष्य पुलिस को मिलता है, तब पुलिस मुस्ताक अहमद को भी गिरफ्तार कर सकती है. पत्रकारों ने जब एसएसपी से यह पूछा कि कहीं रंजीत सिंह कोहली ने सोची-समझी साजिश के तहत तारा शाहदेव के साथ पहले शादी, फिर उससे निकाह तो नहीं किया. यह लव-जेहाद का मामला तो नहीं, इस पर एसएसपी ने कहा इसकी जांच होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें