मनोज सिंह
विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान
रांची : राज्य में पिछले चार माह में चार लाख नये मतदाता जोड़े गये हैं. लोकसभा चुनाव से पूर्व विशेष अभियान चला कर नाम जोड़ा गया था. उस समय राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2,03,11,690 थी. 31 जुलाई तक झारखंड में आहूत विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया.
इसके तहत 31 जुलाई तक कैंप लगा कर नाम जोड़े गये. इसमें करीब चार लाख नये मतदाता जुड़े हैं. इस तिथि तक राज्य में 2,07,30,437 मतदाता हो गया है. इस दौरान 4,18,747 नये मतदाता जोड़े गये हैं. अभी राज्य में 1,08,89,377 पुरुष तथा 98,41,035 महिला मतदाता हो गये हैं.
25 अन्य श्रेणी के मतदाता
राज्य में 25 अन्य श्रेणी (ना महिला ना पुरुष) के मतदाता हैं. पहली बार इनको भी सूची बद्ध किया गया है. सबसे ज्यादा अन्य श्रेणी के मतदाता बोकारो, धनबाद और पूर्वी सिंहभूम में हैं. यहां तीन-तीन लोगों ने अपना नाम अन्य श्रेणी में निबंधित कराया है. साहेबगंज, रामगढ़, गिरिडीह, गुमला, सिमडेगा,लोहरदगा, लातेहार तथा पलामू में एक भी मतदाता अन्य श्रेणी में निबंधित नहीं किये गये हैं.
रांची में जोड़े गये सर्वाधिक नाम
राज्य में सबसे अधिक मतदाताओं के नाम रांची में जोड़े गये हैं. यहां करीब 77 हजार नाम जोड़े गये हैं. धनबाद में 48 हजार से अधिक नाम जोड़े गये हैं. सबसे कम नये मतदाता लोहरदगा जिला में जोड़े गये हैं. वहां करीब साढ़े चार हजार मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं.