चाईबासा : भाकपा माओवादी संदीप दा उर्फ मोतीलाल सोरेन के दस्ते का सक्रिय सदस्य प्रधान हेंब्रम उर्फ डोंडो को पुलिस ने करमपदा से मिरचीगढ़ा जाने वाले मार्ग के कलक्ष्ता रेलवे पुल के निकट से गिरफ्तार कर लिया है.
प्रधान जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत बोबाबेडा गांव निवासी है. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने प्रधान हेम्ब्रम के गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार कांबिंग के क्रम में उसे पकड़ा गया. घटना के समय वह अपने मामा के घर(जहां संदीप जी हर महीने पैसे भेजते) से वापस रेंजडा(ओड़िशा) जा रहा था. गिरफ्तार प्रधान हेंब्रम के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक उग्रवादी डायरी(सैकडों फोन नंबरों के साथ) बरामद किया गया है.