35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो-आजसू का हो सकता है गंठबंधन

रांची: विधानसभा चुनाव में झारखंड की राजनीति में कई नये रंग चढ़ेंगे. बदलती राजनीतिक परिस्थिति के बीच झाविमो-आजसू के बीच गंठबंधन की जमीन तैयार हो रही है. भाजपा ने झाविमो के विधायकों-दावेदारों को अपने पाला में कर राजनीति परिदृश्य को बदल दिया है. झाविमो-आजसू की बात भी बढ़ी है. झाविमो और आजसू के नेताओं ने […]

रांची: विधानसभा चुनाव में झारखंड की राजनीति में कई नये रंग चढ़ेंगे. बदलती राजनीतिक परिस्थिति के बीच झाविमो-आजसू के बीच गंठबंधन की जमीन तैयार हो रही है. भाजपा ने झाविमो के विधायकों-दावेदारों को अपने पाला में कर राजनीति परिदृश्य को बदल दिया है. झाविमो-आजसू की बात भी बढ़ी है. झाविमो और आजसू के नेताओं ने संपर्क भी साधा है. दोनों ही पार्टियां आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ साथ आ कर मोरचा बंदी कर सकते हैं. भाजपा के खिलाफ विकल्प के तौर पर अपने गंठबंधन को सामने लाने की रणनीति है. इन दोनों पार्टियों में गंठबंधन हुआ, तो उधर यूपीए गंठबंधन के सामने भी चुनौती होगी.

झाविमो-आजसू के बीच सीट बंटवारे का कांटा भी निकल एक-एक कर निकल रहा है. झाविमो-आजसू के बीच जिन सीटों को लेकर जिच हो सकता था, उन सीटों पर परिस्थितियां बदली है. कई नेताओं ने पाला बदला है. गंठबंधन के रास्ते आसान बन रहे हैं.

आजसू की निगाहें भाजपा पर, नहीं बन रही बात : आजसू भाजपा के साथ गंठबंधन के लिए इच्छुक है. लेकिन इधर भाजपा आजसू के सीटों पर मजबूत दावेदार खोज रही है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सुदेश कुमार महतो की बात भाजपा नेतृत्व से होनी है. एक -दो दिनों के अंदर भाजपा-आजसू का मामला साफ हो जायेगा. उसके बाद ही आजसू अपना पत्ता खोलेगी.

क्या कहते हैं नेता
अभी पार्टी फोरम में इस गंठबंधन को लेकर कोई बात नहीं हुई है. यह जरूर है कि गंठबंधन को लेकर पार्टी पहले की तरह कठोर नहीं है. कार्यसमिति की बैठक में कई लोगों की राय आयी है कि पार्टी गंठबंधन को लेकर लचीला रुख रखे. गंठबंधन के लिए दरवाजे खोलने की बात हो रही है. हम ऐसे गंठबंधन पर विचार कर रहे हैं, जो जनता को मजबूत विकल्प दे. जिन सीटों पर हम कमजोर हैं, वहां हम सीट साझा कर सकते हैं.

प्रदीप यादव, झाविमो विधायक दल के नेता

इस गंठबंधन को लेकर पार्टी के अंदर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. लेकिन राजनीति में संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. हम किसी भी चीज को खारिज नहीं कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल इस गंठबंधन को लेकर आधार तैयार नहीं हुआ है.

डॉ देवशरण भगत, आजसू पार्टी के प्रवक्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें