रांची/ बुढ़मू: निलय इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन भीम सिंह मुंडा को रातू थाना क्षेत्र स्थित इटहे नदी के पास से अपराधियों ने अगवा कर लिया है. घटना सोमवार देर शाम करीब 7.30 बजे की है. बताया जाता है कि भीम सिंह मुंडा बुढ़मू के ठाकुर गांव स्थित कॉलेज से घर लौट रहे थे. उनके साथ एक महिला फैकल्टी व चालक साहिल भी थे. घटना को लेकर भीम सिंह के बेटे मनीष सिंह मुंडा ने रातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचना मिलने के बाद आसपास के थानों की पुलिस ने अपराधियों को घेरने का अभियान शुरू कर दिया. सोमवार रात से जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी गयी.
पांच-छह की संख्या में थे अपराधी : पुत्र मनीष सिंह मुंडा ने बताया कि उनके पिता कॉलेज से लौट रहे थे. इटहे नदी के पास पहले से पांच-छह अपराधी एक स्कॉरपियो (सफेद रंग की) और एक इंडिगो कार के साथ मौजूद थे. जैसे ही उनके पिता की गाड़ी (सफारी) वहां पहुंची, अपराधियों ने हथियार के बल पर रुकवा दी. फिर उनके पिता को उनकी गाड़ी से उतार कर स्कॉरपियो में बैठा लिया. अपराधियों ने पिता की गाड़ी की चाबी व चालक साहिल का मोबाइल भी छीन लिया. इसके बाद अपराधी उनके पिता को लेकर भाग गये.
महिला फैकल्टी ने दी जानकारी : अपराधियों के जाने के बाद महिला फैकल्टी ने मोबाइल से घटना की जानकारी भीम सिंह मुंडा के परिजन और कॉलेज कर्मियों को दी. कॉलेज कर्मियों ने घटना की सूचना बुढ़मू पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने भीम सिंह मुंडा की तलाश शुरू कर दी है.