शहर के सतगलिया की घटना
Advertisement
लड़की से मोबाइल छीनकर भाग रहे उचक्के को लोगों ने पकड़ा
शहर के सतगलिया की घटना पैदल जा रही थी लड़की गिरिडीह : एक लड़की के हाथ से मोबाइल की छीनकर भाग रहे एक उचक्के को मुहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह मामला नगर थाना इलाके के चिराईघाट के समीप का है. बताया जाता है कि शनिवार की […]
पैदल जा रही थी लड़की
गिरिडीह : एक लड़की के हाथ से मोबाइल की छीनकर भाग रहे एक उचक्के को मुहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह मामला नगर थाना इलाके के चिराईघाट के समीप का है. बताया जाता है कि शनिवार की शाम को मकतपुर सतगलिया निवासी एक लड़की पैदल ही अपने घर की ओर जा रही थी.
इस बीच रास्ते में एक उचक्के ने लड़की के हाथ से मोबाइल छीन लिया. उचक्का भागने लगा तो लड़की ने शोर मचाया. शोर सुनकर कुछ स्थानीय युवक अपराधी के पीछे हो लिये. युवकों को पीछा करता देख उचक्का सुधीर बनर्जी रोड होते हुए चिराईघाट रोड में पहुंचा गया और खेत में मोबाइल को फेंक दिया.
इस बीच मुहल्ले के लोगों ने उसे पकड़ लिया और मोबाइल भी खोज निकाला. मामले की जानकारी नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने गश्ती दल को भेजा और पकड़े गये उचक्के को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया उचक्का खुद का नाम टिंकू और घर घर चैताडीह बता रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement