रांची : किशोरगंज पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक सिपाही मो तौफिक खां के साथ दो भाई अभिषेक मिश्रा व उज्ज्वल मिश्रा ने मारपीट की़ इस संबंध में दोनों के खिलाफ तौफिक ने सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके आधार पर सुखदेवनगर पुलिस ने दोनाें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़. दोनों भाई सुखदेवनगर चूना भट्ठा, कैलाश मंदिर रोड नंबर-तीन के निवासी है़ं सरकारी कामकाज में बाधा डालने व नशे में वाहन चलाने के जुर्म में उन्हें जेल भेजा गया है़ घटना पांच अक्तूबर शाम साढ़े छह बजे की है़
Advertisement
दो भाइयों ने ट्रैफिक जवान को पीटा, वर्दी फाड़ी, भेजे गये जेल
रांची : किशोरगंज पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक सिपाही मो तौफिक खां के साथ दो भाई अभिषेक मिश्रा व उज्ज्वल मिश्रा ने मारपीट की़ इस संबंध में दोनों के खिलाफ तौफिक ने सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके आधार पर सुखदेवनगर पुलिस ने दोनाें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़. दोनों भाई सुखदेवनगर चूना […]
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक पांच अक्तूबर की शाम साढ़े छह बजे मो तौफिक किशोरगंज चौक पर ड्यूटी पर तैनात थे़ उसी समय एक युवक नशे की हालत में वहां पहुंचा और तौफिक को गाली देने लगा. तौफिक ने आपत्ति जतायी तो युवक उनसे उलझ गया.
विवाद बढ़ता देख पोस्ट प्रभारी सअनि राम प्रवीण सिंह व सिपाही संजय कुमार सहित आसपास के लोगों ने युवक को समझा कर वहां से भगा दिया़ लेेकिन पांच मिनट बाद ही वह युवक अपने भाई के साथ दोबारा वहां पहुंचा और तौफिक का कॉलर पकड़ कर मारपीट करने लगा़
सिपाही काे पीटते देख वहां तैनात पुलिसकर्मी व आसपास के लोगों ने उसे बचाया़ मारपीट के दौरान दोनों भाइयों ने सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी. लोगों ने दोनों का नाम पूछा तो अभिषेक मिश्रा व उज्ज्वल मिश्रा बताया़ इसके बाद दोनों को ट्रैफिक पुलिस पकड़ कर सुखदेवनगर थाना ले आयी और प्राथमिकी दर्ज करने के बाद रविवार को जेल भेज दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement