चार विधायकों के जाने पर बोले बाबूलाल
दुमका : अपने चार विधायकों सहित कुछ अन्य नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राजनीति में किसी के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता.जो हो रहा है, राज्य के हित में अच्छा हो रहा है. राजनीति में जड़ता नहीं रहनी चाहिए. गंदगी की सफाई के लिए प्रवाह जरूरी है. श्री मरांडी ने कहा : जल का कहीं जमाव हो जाता है, तो जल प्रदूषित हो जाता है. जल प्रवाहमान होता है, तो वह शुद्ध रहता है. राजनीति में भी गति रहनी चाहिए.
तभी राजनीति में भी शुद्धता बनी रहेगी. कौन आयेंगे, कौन जायेंगे, यह चलता रहता है. हमारी चिंता इस बात को लेकर नहीं है. हम राज्य की जनता के लिए चिंता करते हैं. दुमका में अपने आवास में मीडिया से बातचीत में श्री मरांडी ने कहा कि जेवीएम जनता के बीच जायेगी. चुनाव की तैयारी पार्टी कर रही है. हर कोई अपना ठौर ठिकाना देख रहा है. हमारा ठौर ठिकाना जनता के बीच में है.
काम करने वाली, राज्य की तकलीफ समझने वाली जनता की सरकार बने, इसका प्रयास हम करेंगे.
जनता बनाती है चेहरे को नामचीन
पार्टी के नामचीन चेहरे के चले जाने पर श्री मरांडी ने कहा कि कोई चेहरा खुद नामचीन नहीं होता, जनता चेहरे को नामचीन बनाती है. हम जनता की अदालत में जायेंगे, फिर कई नामचीन चेहरे बन जायेंगे.
उन्होंने पार्टी छोड़ कर जाने वाले नेताओं द्वारा दिये जा रहे बयानों पर कहा कि जिस तरह से पीने वाले को पीने का बहाना चाहिए, उसी तरह जाने वालों को जाने का बहाना चाहिए.
समरेश जैसे नेता का आना-जाना सामान्य बात
श्री मरांडी ने कहा कि समरेश सिंह जैसे नेताओं का पार्टी में आना-जाना राजनीति में सामान्य बात है. झारखंड में जितने भी सक्रिय राजनीतिक दल कार्यरत हैं, शायद कोई भी दल बचा नहीं होगा, जिसमें वे गये नहीं.
नैसर्गिक आनंद अपनी ही झोपड़ी में, महल में नहीं
उन्होंने कहा : भाजपा के साथ हम कभी नहीं जा सकते. अपनी मेहनत से हमने जो अपना घर जेवीएम के रूप में बनाया है, उसमें जो नैसर्गिक आनंद मिलता है, शकुन मिलता है, वह आनंद पांच सितारा महलों में नहीं मिल सकता. बातचीत के दौरान केंद्रीय समिति सदस्य पिंटू अग्रवाल, रवींद्र बास्की आदि मौजूद थे.