देवघर से दर्शन कर बिहार के बेतिया लौट रहे थे
बरकट्ठा (हजारीबाग) : कांवरियों से भरी बस के पलटने से देवघर से लौट रहे बेतिया (बिहार) के दो कांवरियों की मौत हो गयी. 35 लोग घायल हो गये. जीटी रोड पर तरबेचवा मसजिद के समीप गुरुवार दोपहर 12.30 बजे करीब दुर्घटना हुई.
बाबाधाम से दर्शन कर बेतिया वापस जा रही स्टार बस (बीआर22पी/ 1771) के आगे की पत्ती टूट गयी. बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. हजारीबाग सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बेतिया के दर्शन कुमार और विनोद शाह की मौत हो गयी.
अन्य 14 लोगों का यहां इलाज चल रहा है, जिनमें तीन की हालत नाजुक है. जीटी रोड पर तरबेचवा मसजिद के समीप की घटना
मुसलिम युवकों ने अस्पताल पहुंचाया
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय मुसलिम युवकों ने घायलों की अपने स्तर से मदद की. बरकट्ठा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी हजारीबाग रेफर कर दिया. सूचना पर विधायक अमित कुमार यादव, झाविमो जिलाध्यक्ष कृष्णदास पांडेय, कांग्रेस के संतोष कुमार देव, उप प्रमुख अर्जुन प्रसाद एवं स्थानीय पुलिस पहुंची.