हजारीबाग : अलफलाह कॉलोनी पगमिल निवासी मो सैफी (पिता-शफीकुर रहमान) को हिंदी की सेवा के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं इसी कार्य के लिये कर्नाटक के सीएम सिद्ध रमय्या ने भी सम्मानित किया.
मो सैफ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल गृह मंत्रालय भारत सरकार में कार्यरत हैं. कुछ समय पूर्व वह बेलगांव में लिपिक के रूप में कार्यरत थे. अब उनका स्थानांतरण रांची हो गया है. सितंबर में वह यहां योगदान देंगे.