21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़छाड़ के आरोपी को जेल भेजने पर थाना में हंगामा

रांची : डोरंडा के मिस्त्री मुहल्ला निवासी कैफी खान नामक युवक को नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में डोरंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ उसकी गिरफ्तारी के विरोध में कुछ लोगों ने थाना और बाद में नाबालिग के पिता के दोस्त व डोरंडा महावीर मंडल के महामंत्री पप्पू वर्मा के घर पर […]

रांची : डोरंडा के मिस्त्री मुहल्ला निवासी कैफी खान नामक युवक को नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में डोरंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ उसकी गिरफ्तारी के विरोध में कुछ लोगों ने थाना और बाद में नाबालिग के पिता के दोस्त व डोरंडा महावीर मंडल के महामंत्री पप्पू वर्मा के घर पर हंगामा किया़ घटना रविवार दोपहर की है़ जानकारी मिलने पर डोरंडा पुलिस पप्पू वर्मा के घर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर वहां से हटाया़ कैफी खान पलंबर का काम करता है़

बताया जाता है कि मिस्त्री मुहल्ला निवासी मो खलील के बेटे कैफी खान (20) पर नाबालिग ने आरोप लगाया है कि वह उसे धमकी देता है कि अगर रेस्टोरेंट नहीं अायी तो परिवार वालों के साथ कुछ भी हो सकता है़ नाबालिग के पिता व्यवसायी है़ं इसके बाद नाबालिग को कैफी खान रेस्टोरेंट ले गया था, उसी समय उसे नाबालिग के घरवालों ने पकड़ लिया.
उसके बाद इस संबंध में छेड़छाड़ व पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी़ चूंकि प्राथमिकी दर्ज कराने में पप्पू वर्मा ने सहायता की थी, इसलिए कैफी के समर्थन में कुछ लोगों ने उनके घर को घेर लिया और उनके साथ मारपीट भी की थी, जिससे पप्पू वर्मा जख्मी हो गये है़ं पुलिस ने डोरंडा अस्पताल में उनका इलाज कराया. इधर कैफी खान को डोरंडा पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया़
हालांकि कैफी की गिरफ्तारी और मुहर्रम को देखते हुए डोरंडा में माहौल तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है़ दूसरी तरफ गिरफ्तारी को लेकर हुए विवाद को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया़ फ्लैग मार्च डोरंडा के मिस्त्री मुहल्ला, युनूस चौक, नीम चौक, बेलदार मुहल्ला,दर्जी मुहल्ला, भवानी नगर, झंडा चौक होते हुए वापस डोरंडा थाना आया़ फिलहाल हर चौक पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें