बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान, डीसी-एसपी से रिपोर्ट मांगी गयी
रांची : गिरिडीह में डेढ़ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश हुई है. इस मामले पर बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग की सदस्य रंजना चौधरी ने मामले को लेकर राज्य के डीजीपी राजीव कुमार, गिरिडीह के डीसी व एसपी और गिरिडीह सदर अस्पताल के सिविल सजर्न से बात की. उन्होंने आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की बात कही.
गिरिडीह के डीसी और एसपी से घटना की रिपोर्ट भी मांगी गयी है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी उम्र करीब 15 साल है. गिरिडीह सदर अस्पताल के सिविल सजर्न से कहा है कि पीड़ित बच्ची के माता-पिता की काउंसलिंग करें, ताकि बच्ची के साथ ही भविष्य में उसे कोई परेशानी न हो.
बच्ची सदर अस्पताल में भरती
बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की घटना 24 जुलाई की शाम की है. घटना के बाद उसे गिरिडीह सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बच्ची को अंदरूनी जख्म है. चिकित्सकों के मुताबिक बच्ची की स्थिति खतरे से बाहर है.