28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता व दोनों बेटियां नेत्रहीन, खाने के भी लाले

गुमला : पालकोट प्रखंड स्थित तेली मुहल्ले में एक परिवार ऐसा है, जहां पिता त्रिलोचन साहू व दोनों बेटियां कौशल्या कुमारी (17) व पूनम कुमारी (16) नेत्रहीन हैं. आंखों की रोशनी नहीं रहने के कारण परिवार को खाने के भी लाले पड़ रहे हैं. 65 साल की बूढ़ी दादी जीतनी देवी किसी प्रकार मजदूरी कर […]

गुमला : पालकोट प्रखंड स्थित तेली मुहल्ले में एक परिवार ऐसा है, जहां पिता त्रिलोचन साहू व दोनों बेटियां कौशल्या कुमारी (17) व पूनम कुमारी (16) नेत्रहीन हैं. आंखों की रोशनी नहीं रहने के कारण परिवार को खाने के भी लाले पड़ रहे हैं.

65 साल की बूढ़ी दादी जीतनी देवी किसी प्रकार मजदूरी कर परिवार चला रही है. उसने पेंशन के लिए ब्लॉक में आवेदन दिया है. पर अब तक पेंशन मिलना शुरू नहीं हुआ है. हालांकि त्रिलोचन को चार सौ रुपये पेंशन मिलती है, जो चार लोगों के पेट पालने के लिए नाकाफी है.

त्रिलोचन का कहना है कि उनके पास 75 डिसमिल खेत है. साझा में कुछ लोगों से खेती कराते हैं. इससे कुछ धान मिल जाता है. परिवार के लोगों ने प्रशासन से सहयोग की गुहार लगायी है.

अंधेपन के कारण मां घर छोड़ कर भाग गयी : कौशल्या व पूनम जन्म से ही नेत्रहीन है. दोनों बहनें जब दो व तीन साल की थी, उसकी मां लीलो देवी घर छोड़ कर मायके चली गयी. बताया जाता है कि नेत्रहीन पति व बेटियों के कारण उसने ऐसा किया. तब से दादी जितनी देवी ही दोनों पोतियों को पाल रही है.

आगे पढ़ना चाहती हैं दोनों नेत्रहीन बहनें

घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए दादी जितनी देवी ने नेत्रहीन कौशल्या व पूनम को रांची के एक आश्रम में डाल दिया था. बरियातू स्थित एक नेत्रहीन स्कूल में दोनों बहनें पढ़ती थीं. गत मार्च माह में दोनों स्कूल से अपने घर आ गयी. इनका कहना है कि उन्होंने छठी क्लास तक ब्रेल लिपी से पढ़ाई की हैं.

आगे भी पढ़ना चाहती है, लेकिन इसके लिए पैसे नहीं हैं. नेत्रहीन स्कूल में रखने के लिए पैसा मांगा जाता है. इसलिए स्कूल छोड़ दिया. दोनों बहनों का कहना है कि अगर वे पढ़ाई पूरी कर लेती हैं, तो नि:शक्त बच्‍चों को पढ़ायेगी.

‘‘नेत्रहीन कौशल्या व पूनम का नाम फोस्टर केयर के तहत चयन कर सूची सरकार के पास भेजी गयी है. अगर स्वीकृति मिल जाती है, तो सरकार द्वारा प्रत्येक महीना दो हजार रुपये इन्हें दिया जायेगा.

अलख नारायण सिंह, सदस्य, सीडब्ल्यूसी

‘‘बीडीओ से बात की है और निर्देश दिया है कि जीतनी देवी को पेंशन देने की व्यवस्था करें, ताकि उसके परिवार को आर्थिक सहयोग मिल सके. प्रयास करेंगे कि परिवार को प्रशासन से पूरा लाभ मिले.

आंजनेयुलु दोड्डे, एसडीओ, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें