दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोरचा चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है. इसके लिए कोई डर-भय का सवाल नहीं है. उपराजधानी दुमका के सूचना भवन में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि झामुमो विधनसभा चुनाव गठबंधन के तहत ही लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव कब कराया जाय, इस बिंदु पर चुनाव आयोग की बैठक में सभी दलों अपने-अपने सुझावों से अवगत करा दिया है. चुनाव एक संवैधानिक प्रक्रिया है और इसे कब कराना है, इसका निर्णय भी आयोग को ही लेना है.
शीघ्र चालू होगी उड़ान अकादमी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दुमका में सोना सोबरन उड़ान अकादमी को भी जल्द ही शुरू किया जायेगा. इसके लिए तकनीकी पहलू पर काम किया जा रहा है तथा बाधाओं को दूर किया जा रहा है. इस उड़ान अकादमी के चालू हो जाने से बच्चे पायलट बन सकेंगे.