दोस्त का बर्थ डे मनाने आया था खगड़िया का छात्र
अनगड़ा : दोस्त का बर्थ डे मनाने रांची आये बिहार के गौशाला रोड खगड़िया निवासी अभिषेक कुमार (17) की मौत सोमवार को जोन्हा फॉल में डूबने से हो गयी. अभिषेक अपने दोस्त विभोत, आनंद, शोभित, अजीत, बसंत व आदित्य के साथ जोन्हा फॉल आया हुआ था़ पिकनिक मनाने के दौरान सभी झरने के पास गेंद खेल रहे थे.
इसी क्रम में गेंद गहरे पानी में चला गया. गेंद लाने के लिए जैसे ही अभिषेक पानी में उतरा, उसका पांव फिसल गया और वह गड्ढे में चला गया़ अभिषेक को डूबता देख उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. इधर, एक युवक के फॉल में डूबने की खबर सुन कर आसपास के लोग व पर्यटनकर्मी मौके पर पहुंचे व मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलने पर अनगड़ा पुलिस पहुंची व शव को कब्जे में लिया. अभिषेक के दोस्तों ने बताया कि वे सभी मूल रूप से बिहार के खगड़िया जिला के रहने वाले हैं और रांची में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करते हैं. अभिषेक पटना में रह कर पढ़ाई करता था और शनिवार को रांची घूमने आया हुआ था़