19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर 8़ 50 लाख ठगनेेवाला गिरफ्तार

रांची : ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर लोअर वर्द्धमान कंपाउंड निवासी सेवानिवृत्त बैंक कर्मी फैड्रिक बाखला से सिकिदिरी के कुटे निवासी मो तौहिद उर्फ रोहित वर्मा ने 8़ 50 लाख रुपये की ठगी कर ली थी. इस संबंध में फैड्रिक बाखला ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें फोन पर धमकी देने […]

रांची : ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर लोअर वर्द्धमान कंपाउंड निवासी सेवानिवृत्त बैंक कर्मी फैड्रिक बाखला से सिकिदिरी के कुटे निवासी मो तौहिद उर्फ रोहित वर्मा ने 8़ 50 लाख रुपये की ठगी कर ली थी. इस संबंध में फैड्रिक बाखला ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें फोन पर धमकी देने की बात भी कही गयी थी. लालपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए एक योजना बनायी.

इस बीच मो तौहिद ने फैड्रिक से 10 हजार रुपये की और मांग की. लालपुर पुलिस ने योजना के अनुसार फैड्रिक से उसे 10 हजार रुपये देने के लिये बुला लेने को कहा़ पैसा लेने के लिए उसने बूटी मोड़ के समीप आने की बात कही. 30 मई को वह बूटी मोड़ पर पैसे लेने पहुंचा, उसी समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल व एक बाइक बरामद किया है़
लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी में फैड्रिक बाखला ने लिखा है कि वर्ष 2017 में वह जब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने गये थे, तब मो तौहिद उर्फ उन्हें रोहित वर्मा के नाम से मिला और उसने खुद को डीटीओ अॉफिस का स्टॉफ बताया. इसके बाद उसने धीरे-धीरे कर चार लाख रुपये ले लिये. वर्ष 2019 तक मो तौहिद ने उनसे 8़ 50 लाख रुपये ठग लिये.
ठगी के शिकार होने के बाद जब भी बैंककर्मी पैसा की मांग करते, तो वह उन्हें मोबाइल पर धमकी देता था. बाद में उन्हें पता चला कि वह डीटीओ ऑफिस का कर्मचारी नहीं है और उसका नाम मो तौहिद है. तब बैंक कर्मी ने तंग आकर लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर, पुलिस सूत्रों के अनुसार मो तौहिद ने बताया है कि उसकी पुत्री को एनीमिया है. हीमोग्लोबिन की कमी हो जाने के बाद हर बार खून चढ़ाने की आवश्कता होती है. पुत्री को खून चढ़ाने के लिए ही वह ठगी करता था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें