बरकट्ठा (हजारीबाग) : गुंजरा निवासी व्यवसायी जलील मियां के घर से सोमवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने लाखों रुपये की डकैती कर ली. जलील मियां की सकरेज में छड़- सीमेंट की दुकान है. वह धान बीज का कारोबार भी करते हैं. इस बाबत व्यवसायी ने बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
व्यवसायी के अनुसार आठ-10 की संख्या में अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने मेन गेट का ताला तोड़ कर पहले लाल मोहम्मद को कब्जे में लिया. फिर घर में घुस कर सभी सदस्यों का मोबाइल फोन छीन लिया. हाथ-पांव बांध कर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. अपराधियों ने घर में रखे चार लाख नकद, ढ़ाई लाख रुपये के जेवरात व मोबाइल फोन लूट लिये.