रातू : थाना क्षेत्र में चाकू का भय दिखा कर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने आरोपी फुटकल टोली निवासी सरफराज अंसारी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना लगभग एक माह पूर्व की है. जानकारी के अनुसार पीड़िता का ससुराल हिंदपीढ़ी में है. वह वर्तमान में पति के साथ रातू क्षेत्र में किराये के घर में रहती है. पति वाहन चालक है. वह ज्यादातर समय घर से बाहर रहता है. पीड़िता का उसके घर के बगल में ही रहनेवाली एक महिला से दोस्ती थी.
Advertisement
चाकू दिखा जान मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
रातू : थाना क्षेत्र में चाकू का भय दिखा कर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने आरोपी फुटकल टोली निवासी सरफराज अंसारी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना लगभग एक माह पूर्व की है. जानकारी के अनुसार पीड़िता का ससुराल हिंदपीढ़ी में है. वह […]
उस महिला के यहां सरफराज अंसारी का आना-जाना था. रमजान माह शुरू होने से एक सप्ताह पूर्व एक दिन दोपहर में उक्त महिला ने पीड़िता को फोन कर अपने घर बुलाया. कहा कि हमारे रिश्तेदार के यहां मेहमान आनेवाला है. मेरा हाथ जल गया है, इसलिए खाना बनाने में मदद कर दो. खाना बनने के बाद वह महिला रिश्तेदार के यहां खाना पहुंचाने चली गयी. पीड़िता का आरोप है कि इसी बीच सरफराज अंसारी रसोई में घुस गया व चाकू दिखा कर जान मारने की धमकी देकर उसे कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया.
घटना के बाद पीड़िता ने भय से यह बात किसी को नहीं बतायी. इस बीच आरोपी उसे बार-बार फोन करता रहा. पति के आने के बाद पीड़िता ने 27 मई को घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस संबंध में धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पीड़िता का न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष 164 का बयान दर्ज करा कर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी.
किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी नाबालिग
चान्हो. थाना क्षेत्र में मंदबुद्धि किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. आरोपी भी नाबालिग है. जिसके विरुद्ध घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने उसे अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है. घटना 25 मई शाम की है. आरोप है कि किशोरी को अकेला देख कर आरोपी उसे जबरन उसके घर के गोहाल में ले गया व उसके साथ दुष्कर्म किया.
यौन शोषण का अारोपी गिरफ्तार
नामकुम : थाना क्षेत्र की एक महिला ने बुंडू के भकुवाडीह निवासी शिबू कच्छप पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है. थाना में दिये आवेदन में महिला ने कहा है कि उसके पति की मौत 10 साल पूर्व हो गयी थी. जिसके बाद शिबू उसके संपर्क में आया तथा उसे पत्नी बनाने की बात कह कर साथ रहने लगा.
इस दौरान शिबू ने कई बार उसका गर्भपात कराया. पुन: गर्भ ठहरने पर वह गर्भपात कराने का दबाव देने लगा. इसका विरोध करने पर दुर्व्यवहार शुरू कर दिया. बाद में ग्रामीणों से पता चला कि शिबू कहीं अन्य शादी कर रहा है. इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगलवार को शिबू कच्छप को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement