23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुिलस के हाथ आ ही गया पीएलएफआइ का सदस्य

कर्रा : पीएलएफआइ के सक्रिय सदस्य गोमिया टोपनो उर्फ विजय टोपनो उर्फ संजय टोपनो गांव छोटका रेगरे, थाना जरियागढ़ निवासी को कर्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी कर्रा थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि गोमिया पलसा गांव के आसपास अपने संगठन को मजबूत […]

कर्रा : पीएलएफआइ के सक्रिय सदस्य गोमिया टोपनो उर्फ विजय टोपनो उर्फ संजय टोपनो गांव छोटका रेगरे, थाना जरियागढ़ निवासी को कर्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी कर्रा थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि गोमिया पलसा गांव के आसपास अपने संगठन को मजबूत करने के लिए आया हुआ था.

सूचना के आधार पर कर्रा थाना प्रभारी व जरियागढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गयी. छापेमारी के दौरान पलसा जंगल के पास, ककरिया रोड की बायीं तरफ एक युवक ब्लू रंग की होंडा बाइक जेएच 01सी एक्स 9894 पर बैठ कर मोबाइल से किसी से बात कर रहा था.

संदेह होने पर पुलिस ने उसे टोका तो वह मोटरसाइकिल छोड़ कर जंगल की ओर भागने लगा. लेकिन जवानों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ करने के बाद उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक लोडेड कट्टा, दो गोली व पीएलएफआइ का पांच पर्चा व ओप्पो कंपनी की मोबाइल मिला. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी कर्रा पप्पू शर्मा, पुअनि बलराम सिंह, थाना प्रभारी जरियागढ़ अवधेश कुमार व दोनों थाना के रिजर्व पुलिस गार्ड शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें