गिद्दी : भारत माइक्रो फाइनेंस, रामगढ़ के कर्मी से तीन अज्ञात अपराधकर्मियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर एक लाख सात हजार 71 रुपये लूट लिये. इस संबंध में फाइनेंस कर्मी अजीत कुमार ने गिद्दी थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार, कंपनी के कर्मी अजीत कुमार अरगडा के बाद हेसालौंग से कई महिला समूह से पैसे लेकर मोटरसाइकिल से दिन के 12 बजे सुइयाडीह गांव होते हुए रामगढ़ फाइनेंस कार्यालय लौट रहे थे. इसी दौरान सफेद रंग की आपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधकर्मियों ने उन्हें जबरन रुकवाया. इसके बाद अपराधियों ने हथियार के बल पर उनकी मोटरसाइकिल की डिक्की से पैसे, टैब, मोबाइल व कागजात लेकर भाग गये.
अजीत कुमार ने बताया कि सभी अपराधी अपना चेहरा गमछा व रूमाल से ढके हुए थे. उन लोगों की उम्र 20-25 के आसपास होगी. अजीत कुमार ने बताया कि आपाची मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट नहीं था, लेकिन मोटरसाइकिल नयी थी. गिद्दी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गाैरतलब हो कि 22 मई को स्पदंना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड, रामगढ़ के कर्मी प्रकाश कुमार गुप्ता से तीन अपराधकर्मियों ने 40 हजार पड़रिया पुल के पास लूट लिये थे.