बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सिटी पार्क व हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के पास से एक स्कूटी व एक बाइक चोरी हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय थाना को गुरुवार को दी गयी है. चास के रामनगर कॉलोनी निवासी कनक कुमार मधु की स्कूटी (जेएच09एएफ-8098) सिटी पार्क स्थित मुख्य गेट के पास से चोरी हो गई.
मधु के अनुसार, वह स्कूटी से सिटी पार्क टहलने गए थे. इस दौरान स्कूटी को मुख्य गेट के पास लॉक कर खड़ा की थी. एक घंटा के बाद जब लौटे तो स्कूटी गायब मिली. दूसरी घटना हरला थाना क्षेत्र के रानीपोखर, रामडीह निवासी हीरालाल महतो के साथ हुई है.
श्री महतो अपने बाइक (जेएच09जेड-2553) से सेक्टर नौ स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक गए थे. इस दौरान बाइक को बैंक के सामने लॉक कर खड़ा की थी. कुछ देर बाद जब वो लौटे तो बाइक चोरी हो चुकी थी.