24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव आज, तैयारी पूरी

गढ़वा : मंगलवार को जिला परिषद के अध्यक्ष के होनेवाले चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा सहकारिता विभाग के सचिव केके सोन को पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. संभवत जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न […]

गढ़वा : मंगलवार को जिला परिषद के अध्यक्ष के होनेवाले चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा सहकारिता विभाग के सचिव केके सोन को पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. संभवत जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए पहली बार पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि पर्यवेक्षक को गढ़वा ससमय पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर अथवा अन्य सुविधा उपलब्ध करायी जाये. इसके पूर्व जिप अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कानूनी अड़चन को भी चुनाव आयोग ने दूर कर दिया है. पूर्व अध्यक्ष सुषमा मेहता के विरुद्ध पिछले वर्ष लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के बाद पदमुक्त होने के बाद उन्होंने झारखंड उच्च न्यायालय में इसके विरुद्ध याचिका दायर की है. इसी क्रम में उनके अधिवक्ता द्वारा सोमवार को जिला प्रशासन को इसकी सूचना देते हुए चुनाव स्थगित करने की मांग की थी. इसके आलोक में जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग से मार्गदर्शन मांगा था.

आयोग द्वारा भेजे गये मार्गदर्शन में चुनाव कराने की हरी झंडी फैक्स के माध्यम से भेज दी है. जिप अध्यक्ष के चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार होंगे. वहीं अपर समाहर्ता संजय कुमार व डीसीएलआर सुधीर कुमार गुप्ता सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं. समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में पूर्वाह्न् 11 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू की जायेगी. आवश्यकता पड़ने पर बैलेट पेपर से मतदान कराया जायेगा. चुनाव प्रक्रिया में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए गढ़वा एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी श्री बरवार ने अधिकारियों के साथ चुनाव स्थल का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार व सुधीर कुमार गुप्ता तथा गढ़वा एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र उपस्थित थे. पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेनेवाले सभी जिप सदस्यों को मोबाइल लाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही सुरक्षा की दृष्टिकोण से बैरिकेटिंग भी लगाया गया है. विदित हो कि इस चुनाव में गढ़वा जिले के कुल 21 जिप सदस्य मतदान में हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें