रांची़ : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के इमली चौक के समीप आठ मई की देर रात मो अहबाब की हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में धर्मेंद्र सिंह और शशि को शनिवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है.
उन्होंने तीन दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. हत्याकांड के बाद दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण दोनों ने कुछ दिन पूर्व न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. हत्याकांड में नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने में असफल रही थी.
पुलिस दोनों से पूछताछ के आधार पर हथियार बरामद करने का प्रयास कर ही है. बताया जाता है कि आरंभिक पूछताछ में दोनों ने अपनी संलिप्तता की बात से इनकार किया है.