रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर स्थित साधना न्यूज चैनल के दफ्तर में व्यवसायी महेंद्र अग्रवाल और हेमंत अग्रवाल की हुई हत्या मामले में शुक्रवार को अरगोड़ा पुलिस ने लोकेश चौधरी के ऑफिस में रखे सामानों की कुर्की जब्ती की. कुर्की जब्ती किये गये सामानों में कैमरा, कंप्यूटर, फर्नीचर आदि शामिल है.
Advertisement
रांची : डबल मर्डर मामले में लोकेश के ऑफिस की कुर्की-जब्ती
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर स्थित साधना न्यूज चैनल के दफ्तर में व्यवसायी महेंद्र अग्रवाल और हेमंत अग्रवाल की हुई हत्या मामले में शुक्रवार को अरगोड़ा पुलिस ने लोकेश चौधरी के ऑफिस में रखे सामानों की कुर्की जब्ती की. कुर्की जब्ती किये गये सामानों में कैमरा, कंप्यूटर, फर्नीचर आदि शामिल है. इसके […]
इसके पूर्व पुलिस लोकेश और एमके सिंह के आवास के सामानों की कुर्की कर चुकी है. लोकेश सिंह के हेसाग के वसुंधरा अपार्टमेंट स्थित फ्लैट से फ्रिज, कूलर, वासिंगमशीन, तीन पलंग, सोफा, डायनिंग टेबल, घड़ी, पंखा, कुर्सी, पुराना कपड़ा सहित अन्य सामानों की कुर्की जब्ती की है. वहीं, दूसरी ओर डोरंडा थाना की पुलिस ने हिनू शुक्ला कॉलोनी स्थित एमके सिंह के फ्लैट में पड़े सामानों को जब्त कर लिया था.
तब पुलिस ने लोकेश के अशोक नगर स्थित ऑफिस के सामान की कुर्की- जब्ती की कार्रवाई नहीं की थी. उल्लेखनीय है कि लोकेश चौधरी और एमके सिंह इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता हैं. दोनों लंबे समय से पुलिस की नजर में फरार चल रहे हैं. दोनों को गिरफ्तार करने के लिए पूर्व में पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया था.
दोनों की तलाश में राज्य और इसके बाहर भी छापेमारी की गयी. लेकिन दोनों पकड़ में नहीं आये. हालांकि पुलिस इस केस में लोकेश चौधरी के एक अंगरक्षक और ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि एक अंगरक्षक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. बाद में दोनों अंगरक्षकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. जिसके बाद दोनों ने अपनी-अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement