28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरी चाेरी के आरोप में दो की पिटाई, पुलिस को घेरा

थाना प्रभारी के समझाने के बाद शांत हुए ग्रामीण कोलेबिरा : थाना क्षेत्र की रैसिया पंचायत के केउंदपानी गांव में ग्रामीणों ने दो लोगों को खस्सी चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा. इसके बाद दोनों की जम कर पिटाई कर दी. पकड़े गये दोनों आरोपियों में कोलेबिरा जामटोली निवासी रामा लोहरा और अमित लोहरा शामिल हैं. ज्ञात […]

थाना प्रभारी के समझाने के बाद शांत हुए ग्रामीण

कोलेबिरा : थाना क्षेत्र की रैसिया पंचायत के केउंदपानी गांव में ग्रामीणों ने दो लोगों को खस्सी चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा. इसके बाद दोनों की जम कर पिटाई कर दी. पकड़े गये दोनों आरोपियों में कोलेबिरा जामटोली निवासी रामा लोहरा और अमित लोहरा शामिल हैं. ज्ञात हो कि रैसिया गांव में दो महीने से खस्सी व बकरी की चोरी की घटनाएं बढ़ गयी थी.
लोग परेशान थे. इसके बाद ग्रामीणों ने चोरों काे पकड़ने की योजना बनायी और हर गतिविधि पर नजर रख रहे थे. इसी क्रम में शनिवार को दो लोग बाइक (जेएच 20 सी-4197) से एक खस्सी को बांध कर ले जा रहे थे. ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और गाड़ी रोक कर पूछताछ की. पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों बंदरचुआं से खस्सी लेकर आ रहे हैं. ग्रामीणों ने संतुष्टि के लिए बाइक पर आये एक युवक को अपने पास रखा और दूसरे को लेकर बंदरचुआं गांव चले गये. ग्रामीण उसे खस्सी देने वाले की पहचान करने को कहा.
इस पर आरोपी टालमटोल करने लगा. इससे ग्रामीणों का शक यकीन में बदल गया. ग्रामीण उस युवक को वापस केउंदपानी गांव ले आये. दोनों की पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी गांव पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही ग्रामीण उग्र हो गये. उन्होंने सड़क जाम कर दी और पुलिस की गाड़ी को घेर लिया. मामला बिगड़ता देख पेट्रोलिंग गाड़ी की पुलिस ने कोलेबिरा थाना प्रभारी को सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद कोलेबिरा थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और गाड़ी को जाने देने और पकड़े गये दोनों लोगों को छोड़ने के लिए कहा. थाना प्रभारी के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और दोनों लोगों को पुलिस को सौंप दिया. ज्ञात हो कि पिछले रामनवमी में कुछ लोगों द्वारा इसी गांव में झंडा उखाड़ देने की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में कोलेबिरा थाना प्रभारी रविशंकर प्रसाद द्वारा दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं करने से यहां के ग्रामीण नाराज थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें