17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता की हत्या

रांची/नामकुम: नामकुम थाना क्षेत्र के जोरार गांव में रहनेवाले भाजपा नेता रतन गोप की मंगलवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना सुबह लगभग आठ बजे की है. उस वक्त रतन गोप अपने बच्चे को स्कूल छोड़ कर लौट रहे थे. घटना नामकुम रेलवे स्टेशन के समीप स्थित अग्रवाल […]

रांची/नामकुम: नामकुम थाना क्षेत्र के जोरार गांव में रहनेवाले भाजपा नेता रतन गोप की मंगलवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना सुबह लगभग आठ बजे की है. उस वक्त रतन गोप अपने बच्चे को स्कूल छोड़ कर लौट रहे थे.

घटना नामकुम रेलवे स्टेशन के समीप स्थित अग्रवाल स्वीट्स के पास घटी. इधर, हत्या के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. गोली उनके सीने, गर्दन और कनपट्टी में लगी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को घटनास्थल से नाइन एमएम के तीन खोखे मिले हैं.

इधर, हत्या की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन समेत आसपास के सैकड़ों लोग वहां जमा हो गये. उसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह आठ बजे से रांची-पुरुलिया मार्ग को जाम कर दिया. सभी लोग अपराधियों की गिरफ्तारी समेत परिजन को सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. कुछ लोग नामकुम थानेदार से लेकर मुंशी तक को सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे. लोग एसएसपी को बुलाने की भी मांग कर रहे थे. बाद में दिन के करीब 12 बजे हटिया डीएसपी निशा मुमरू वहां पहुंचीं और लोगों से बात की. डीएसपी ने थाने के मुंशी को सस्पेंड करने की अनुशंसा एसएसपी से की है. रतन गोप के दो पुत्र और एक पुत्री हैं.

दलाल हमेशा बनाते थे दबाव
परिजनों के अनुसार जोरार में रतन गोप की तीन एकड़ जमीन को बेचने के लिए कुछ दलाल हमेशा दबाव डालते रहते थे. कुछ दिन पहले ही कुछ लोग जबरन जमीन पर पहुंच गये थे. उन लोगों को रतन के परिजनों व बस्तीवालों ने खदेड़ा भी था. परिजनों के अनुसार उसी घटना के कारण रतन की हत्या की गयी है. घरवालों के अनुसार रतन गोप जमीन दलाल द्वारा तंग किये जाने की शिकायत लेकर कई बार थाना भी पहुंचे थे, लेकिन जमीन दलालों का थाने में उठना-बैठना था. थानेदार ने रतन को यह कह कर लौटा दिया था कि यह जमीन का मामला है, पुलिस कुछ नहीं कर सकती है.

मेयर व डिप्टी मेयर सहित कई लोग पहुंचे

घटना की सूचना मिलने पर मेयर आशा लकड़ा समेत जिप सदस्य आरती कुजूर, रामकुमार पाहन, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, रमेश पांडेय, सपा नेता मनोहर यादव,भाजपा के महामंत्री इंद्रजीत यादव, आजसू नेता बुल्लू गोप सहित कई लोग वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली. सभी ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.

आजसू के पूर्व खिजरी प्रखंड अध्यक्ष समेत चार पर केस

घटनास्थल परक घरवालों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर रतन गोप का राजेश नायक, अनिल राम, बादल पासवान और शंकर लोहरा से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. परिजनों के अनुसार हत्या के पीछे उन लोगों का ही हाथ है. राजेश नायक खिजरी प्रखंड आजसू का पूर्व अध्यक्ष रह चुका है. इस संबंध में रतन के पिता सोहराई शंकर लाल गोप ने चारों के विरुद्ध नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये.

झारखंड में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सरकार और प्रशासन नाम की यहां कोई व्यवस्था नहीं है. दिन दहाड़े रतन गोप की हत्या कर दी गयी. सरकार लोगों को सुरक्षा देने में अक्षम है. प्रशासन अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करे.

अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें