डंडई : डंडई थाना क्षेत्र के टोरीकलां गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. डंडई थाना कांड संख्या 30/19 में प्रथम पक्ष के टोरीकलां गांव निवासी चंद्रदेव विश्वकर्मा द्वारा श्यामलाल विश्वकर्मा के विरुद्ध धारा 341, 323, 326, 307, 504,तथा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जबकि कांड संख्या 31/19 में दूसरे पक्ष के टोरीकलां गांव निवासी प्रभा देवी द्वारा उक्त गांव के रघुनाथ विश्वकर्मा, आनंदी विश्वकर्मा, सूर्यदेव विश्वकर्मा, सुकन विश्वकर्मा, लगन विश्वकर्मा, जग्गू विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा तथा गोरख विश्वकर्मा के विरुद्ध धारा 341, 323, 147, 148, 149, 379, 452, 325 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.