देवघर : सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र में एक बुजूर्ग द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस घिनौनी वारदात के आरोपित सोनारायठाढ़ी थाना के महादेव देवला गांव निवासी अमरेंद्र कुमार राय को गिरफ्तार कर शनिवार को पॉक्सो एक्ट स्पेशल कोर्ट सह सेशन जज एक की अदालत में प्रस्तुत किया गया.
जहां पर रिमांड अधिवक्ता ने पूछताछ की. इसके बाद कोर्ट के निर्देश पर आरोपित को केंद्रीय कारा देवघर भेज दिया गया. दर्ज एफआइआर के अनुसार, अमरेंद्र कुमार राय बुजुर्ग है. वह साइकिल से आ रहा था. रास्ते में एक नाबालिग अपने पिता के साथ आ रही थी जिसे जिद्द कर अपनी साइकिल में बैठा लिया. नाबालिग के पिता पैदल चलने लगे.
विश्वास जता कर नाबालिग को ले जाने वाले व्यक्ति ने जोरिया के पास ले जाकर दुष्कर्म किया व जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता वहां पर चुप रही, लेकिन जब अपने घर आयी तो उक्त बातों से अपने माता-पिता को बताया. इसके बाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी. पीड़िता का भी बयान कोर्ट में दर्ज हुआ जिसमें घटना की पुष्टि कर दी.