मांडू : इन दिनों दो मनचले युवकों से पुंडी के ग्रामीण दहशत में हैं. पुंडी के दोनों युवक एक हाथ में हथियार आैर दूसरे हाथ में तेजाब लेकर घूम रहे हैं. लोगों के घरों में घुस कर अभद्र व्यवहार करना इनकी आदत बन गयी है.
एक हाथ में हथियार, दूसरे में एसिड लेकर घूमते हैं युवक
मांडू : इन दिनों दो मनचले युवकों से पुंडी के ग्रामीण दहशत में हैं. पुंडी के दोनों युवक एक हाथ में हथियार आैर दूसरे हाथ में तेजाब लेकर घूम रहे हैं. लोगों के घरों में घुस कर अभद्र व्यवहार करना इनकी आदत बन गयी है. ग्रामीण जब इसका विरोध करते हैं, तो दोनों लोगों को […]
ग्रामीण जब इसका विरोध करते हैं, तो दोनों लोगों को जान से मारने की धमकी देते हैं. युवकों की हरकत 10 दिनों से जारी है. इस मामले को लेकर पुंडी के करीब 100 लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन मांडू थाना को सौंपा है. आवेदन में लोगों ने घटना को अंजाम देनेवाले युवकों में दिलीप कुमार महतो और नील पंकज कुमार महतो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि दोनों युवकों ने अब तक रेवालाल महतो, प्रमोद महतो, अमेरिका देवी, थनु महतो, पिंकी देवी, डीलवा देवी और कुलेश्वर महतो के घर में घुस कर गाली- गलौज किया है. दोनों युवकों ने कई लोगों के साथ मारपीट भी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement