रांची: रिम्स के कैंसर विंग में शुक्रवार को लिनियर एक्सीलेटर का उदघाटन स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. उदघाटन के बाद स्पाइन कैंसर (लुंबर सेक्रल) से पीड़ित मरीज दिलीप वर्मा का इलाज किया गया.
कैंसर विशेषज्ञ डॉ अनूप कुमार ने रेडियेशन से इलाज शुरू किया. मरीज को आगे भी रेडियेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा. स्वास्थ्य मंत्री ने उदघाटन के बाद कहा कि मशीन अत्याधुनिक है, जो अभी पूर्वी भारत में किसी भी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. अब मरीजों को निजी अस्पताल एवं महानगरों में जाने की जरूरत नहीं होगी. कैंसर विंग को सुदृढ़ बनाने के लिए शीघ्र ही फैकल्टी को पूरा किया जायेगा.
आनन फानन में की गयी सफाई : रिम्स के कैंसर विंग में पानी की समस्या रहती है. उदघाटन से पूर्व गुरुवार को फ्लोर में पानी जमा था, जिसे निकालने के लिए कर्मचारियों को लगाया गया था. समस्या दिखे नहीं इसलिए वहां पानी की सप्लाइ बंद कर दी गयी थी.