21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशा लकड़ा ने शपथ ली

कहा, जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास होगा शहर में नालियों व सड़कों को दुरुस्त करना प्राथमिकता होगी अधिकारियों व पार्षदों के साथ बैठकर योजना तैयार की जायेगी मेयर ने निगम अधिकारियों से कहा आप हमारे साथ हम आपके साथ की तर्ज पर करेंगे काम रांची : आशा लकड़ा ने गुरुवार को मेयर […]

कहा, जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास होगा

शहर में नालियों व सड़कों को दुरुस्त करना प्राथमिकता होगी

अधिकारियों व पार्षदों के साथ बैठकर योजना तैयार की जायेगी

मेयर ने निगम अधिकारियों से कहा आप हमारे साथ हम आपके साथ की तर्ज पर करेंगे काम

रांची : आशा लकड़ा ने गुरुवार को मेयर पद की शपथ ली. उन्हें झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 की धारा 29 (1) के तहत दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त केके खंडेलवाल ने शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन समाहरणालय के ब्लॉक बी सभागार में किया गया. शपथ ग्रहण के पश्चात मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास होगा. रांची शहर में नालियों व सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं है. इसे दुरुस्त करना मेरी पहली प्राथमिकता है. इसके लिए अधिकारियों व पार्षदों के साथ बैठकर योजना तैयार की जायेगी. इसके बाद रांची को संवारने का काम शुरू किया जायेगा.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निगम में फंड की कमी है, जो एक चुनौती है. इस पर सारे लोगों से सलाह लेकर ही काम होगा. कार्यक्रम का संचालन नगर निगम सीइओ मनोज कुमार ने किया. मौके पर विधायक सीपी सिंह, डीसी विनय कुमार चौबे, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, गंगोत्री कुजूर, रविशंकर वर्मा, नरेंद्र कुमार झा,ज्ञानेंद्र कुमार, रामकृष्ण कुमार, प्रवीण प्रकाश, संजीव लाल, सौरभ कुमार के अलावा भाजपा की ओर से गामा सिंह, संजय सेठ, सत्यनारायण सिंह, छवि बिरवानी, राजेंद्र सिंह, गणोश मिश्र,सीमा शर्मा, सारस्वत दूबे समेत सारे पार्षद उपस्थित थे. मेयर पद की शपथ लेते ही पार्षदों ने आशा लकड़ा को घेर लिया. कोई गुलाब का फूल दे रहा था, तो कोई बुके देकर उन्हें बधाई दे रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें