22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड खेल शिक्षक नियुक्ति: 20 हजार उम्‍मीदवारों को आज भी है इंतजार

सुनील कुमार झा – 20 हजार उम्मीदवार कर रहे इंतजार – 2002, 2005 व 2006 में जमा हुए थे आवेदन – 2002 में परीक्षा हुई, पर नहीं निकाला रिजल्ट – बिहार में हुई 34 हजार खेल शिक्षकों की नियुक्ति रांची:राज्य के सरकारी स्कूलों में अगले पांच साल में एक भी खेल शिक्षक नहीं रहेंगे. सभी […]

सुनील कुमार झा

– 20 हजार उम्मीदवार कर रहे इंतजार

– 2002, 2005 व 2006 में जमा हुए थे आवेदन

– 2002 में परीक्षा हुई, पर नहीं निकाला रिजल्ट

– बिहार में हुई 34 हजार खेल शिक्षकों की नियुक्ति

रांची:राज्य के सरकारी स्कूलों में अगले पांच साल में एक भी खेल शिक्षक नहीं रहेंगे. सभी रिटायर हो जायेंगे. कारण है, झारखंड गठन के बाद से खेल शिक्षकों को नियुक्त नहीं किया गया. इस दौरान बिहार में 34 हजार खेल शिक्षक नियुक्त हुए. झारखंड में तीन बार आवेदन मंगाये गये, पर नियुक्ति नहीं हुई. राज्य में डीपीएड/बीपीएड प्रशिक्षण प्राप्त 20 हजार विद्यार्थी रोजगार के इंतजार में बैठे हैं. राज्य गठन के बाद 2002 में प्राथमिक विद्यालयों में 500 खेल शिक्षकों की नियुक्ति के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आवेदन आमंत्रित किये गये.

पांच हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किये थे. नियुक्ति के लिए परीक्षा भी ली गयी, पर रिजल्ट जारी नहीं हुआ. बाद में विद्यार्थियों को बताया गया कि प्राथमिक विद्यालयों में खेल शिक्षकों की नियुक्ति का प्रावधान नहीं है. इस कारण नियुक्ति नहीं की जायेगी. इसके बाद से विद्यार्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

परीक्षा के इंतजार में विद्यार्थी

2005 में राज्य के हाइस्कूलों में 198 पदों पर खेल शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे. विद्यार्थियों ने आवेदन जमा कर दिये, पर आज तक नियुक्ति परीक्षा नहीं ली गयी. आवेदन जमा करनेवाले विद्यार्थी अभी भी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद 2006 में हाइस्कूलों में खेल शिक्षकों की नियुक्ति के लिए फिर से प्रक्रिया शुरू की गयी. सरकार ने खेल शिक्षकों को कंट्रैक्ट पर नियुक्त करने का निर्णय लिया. सभी जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से आवेदन मंगाये गये. नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट भी तैयार कर लिया गया. नियुक्ति पत्र वितरण की तिथि भी घोषित कर दी गयी थी. इस दौरान राज्य में तत्कालीन अर्जुन मुंडा की सरकार गिर गयी. इसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी गयी.

आरटीइ में खेल शिक्षक अनिवार्य

शिक्षा के अधिकार अधिनियम में वैसे मध्य विद्यालय, जिसमें बच्चों की संख्या 100 से अधिक हैं, में एक खेल शिक्षक का होना अनिवार्य है. झारखंड में 2010 से शिक्षा का अधिकार अधिनियम प्रभावी है. इसके बाद भी खेल शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई.

स्कूलों में खेल शिक्षकों की स्थिति

कितने स्कूल शिक्षक

मध्य विद्यालय 14,874 76

राजकीय उच्च विद्यालय 26 00

राजकीयकृत उवि 594 50

अपग्रेड उच्च विद्यालय 1232 00

प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय 198 00

प्लस टू उच्च विद्यालय 230 02

तीन बार शुरू हुई नियुक्ति प्रक्रिया

2002 : परीक्षा हुई, पर रिजल्ट नहीं निकला. कहा गया कि प्राथमिक विद्यालयों में खेल शिक्षक का प्रावधान नहीं है

2005 : उवि में नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाया गया, आज तक परीक्षा नहीं हुई

2006 : अनुबंध पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाया गया, मेरिट लिस्ट बना. नियुक्ति नहीं हुई

पांच साल में रिटायर हो जायेंगे सभी

एकीकृत बिहार के समय 1985 में 578 खेल शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. इनमें 202 खेल शिक्षक झारखंड को मिले. इनमें से करीब 76 सेवानिवृत्त हो गये हैं. बचे हुए अधिकतर शिक्षक अगले पांच वर्ष में सेवानिवृत्त हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें