रांची/धनबाद : धनबाद के पुटकी भागा बांध निवासी आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ वहीं के युवकों ने तीन माह तक सामूहिक दुष्कर्म किया. इस बीच उसे लगातार धमकी दी गयी. सब कुछ होने के बाद लड़की भाग कर रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले अपने परिजन के घर पहुंची और उन्हें इस बात की जानकारी दी.
परिजनों ने रांची के वरीय पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है. बाद में रांची पुलिस ने धनबाद पुलिस को बताया. मामला धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र का है. जानकारी मिलते ही सरायढेला थाना प्रभारी रेणु गुप्ता रांची पहुंचीं और लड़की को उसके परिजनों के साथ धनबाद ले जाया गया. गुरुवार को पीएमसीएच में मेडिकल जांच के बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने धनबाद पुलिस के रांची आने की पुष्टि की है. लड़की के माता-पिता लोहरदगा में रह रहे हैं.
ट्रैफिक हवलदार और सिपाही की पिटाई
जांच के बाद ऑटो जब्त कर ले जा रहे थे थाना
रांची : अभियान के दौरान कांटाटोली के समीप गुरुवार को ऑटो चालकों ने ट्रैफिक हवलदार ब्रrोश्वर नाथ सिंह यादव और सिपाही संजय शर्मा की पिटाई कर दी.
इस संबंध में लोअर बाजार थाना में हवलदार ने लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. लिखित शिकायत के अनुसार हवलदार ब्रrोश्वर नाथ सिंह यादव, ट्रैफिक थानेदार लालपुर और कोतवाली थाना के साथ चौक पर ऑटो की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान करीब 11 बजे लालपुर ट्रैफिक थानेदार ने एक ऑटो (जेएच01एल- 0738) को जब्त कर उसे ब्रrोश्वर नाथ सिंह को लालपुर थाना ले जाने का आदेश दिया. जब बrोश्वर नाथ सिंह सिपाही संजय शर्मा के साथ चालक सहित ऑटो को लेकर थाना ले जाने लगे तो चौक से थोड़ी दूर पर ऑटो चालक ने ऑटो रोकी और दूसरे चालकों के साथ मिल कर उनकी पिटाई की और अपशब्द कहे. मारपीट में हवलदार को चोट लगी है. पुलिस ऑटो नंबर के आधार पर चालक और दूसरे अन्य ऑटो चालकों के संबंध में पता लगा रही है.