28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र ने इंदिरा आवास का कोटा कम किया

राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने दी जानकारी झारखंड में 70 हजार से घटा कर 49 हजार किया रांची : केंद्र सरकार ने झारखंड के लिए तय इंदिरा आवास का कोटा कम कर दिया है. झारखंड में 70 हजार इंदिरा आवास का लक्ष्य रखा गया था. इसे कम कर 49 हजार कर दिया […]

राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने दी जानकारी

झारखंड में 70 हजार से घटा कर 49 हजार किया

रांची : केंद्र सरकार ने झारखंड के लिए तय इंदिरा आवास का कोटा कम कर दिया है. झारखंड में 70 हजार इंदिरा आवास का लक्ष्य रखा गया था. इसे कम कर 49 हजार कर दिया गया है. यानी 21 हजार आवास कम कर दिये गये हैं. इसकी जानकारी राज्य के ग्रामीण विकास, पंचायती राज व श्रम मंत्री केएन त्रिपाठी ने पत्रकारों को दी.

उन्होंने कहा कि यह गलत किया गया है, क्योंकि झारखंड को और इंदिरा आवास की जरूरत है. उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार उग्रवाद प्रभावित जिलों के लिए अतिरिक्त चार लाख इंदिरा आवास दे. ये आवास राज्य के 894 पंचायतों के नक्सल इलाकों में बनवाये जायेंगे. इसके लिए खुद मंत्री ने तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे से मुलाकात कर अपनी मांग रखी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें