Advertisement
रांची : नरकोपी के बेयासी गांव में बच्चा बेचने का मामला आयोग पहुंचा
रांची : रांची जिले के चान्हो प्रखंड के नरकोपी थाना अंतर्गत बेयासी गांव में बच्चा बेचने का मामला बाल संरक्षण आयोग पहुंचा है. पीड़ित मां मुन्नी उराइन ने बच्चा बेचने का आरोप बेयासी उप स्वास्थ्य केंद्र की महिला एएनएम नूरजहां पर लगाया है. महिला का कहना है कि नौ माह पहले उसने एक बेटे को […]
रांची : रांची जिले के चान्हो प्रखंड के नरकोपी थाना अंतर्गत बेयासी गांव में बच्चा बेचने का मामला बाल संरक्षण आयोग पहुंचा है. पीड़ित मां मुन्नी उराइन ने बच्चा बेचने का आरोप बेयासी उप स्वास्थ्य केंद्र की महिला एएनएम नूरजहां पर लगाया है.
महिला का कहना है कि नौ माह पहले उसने एक बेटे को उप स्वास्थ्य केंद्र में जन्म दिया था. तब उसकी (मां) स्थिति बहुत ही गंभीर थी़ तब जच्चा-बच्चा की देखभाल करने की बात कहकर एएनएम ने बच्चे को अपनी कस्टडी में ले लिया था.
साथ ही कहा कि जब मां व बच्चा ठीक हो जाये, तब तीन-चार माह के बाद बच्चा वापस कर दिया जायेगा. उसने यह भी आरोप लगाया है कि दस हजार देकर कचहरी में धोखे से किसी कागजात पर हस्ताक्षर भी करवा लिया. चार-पांच महीना के बाद जब पीड़िता ने बच्चा वापस मांगा, तो एएनएम और उसके पति ने बच्चा देने से इनकार कर दिया. धमकी दी कि किसी को बताने पर बच्चा बेचने के आरोप में जेल भेज देंगे.
इधर, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने उपायुक्त रांची को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने एवं बच्चे की बरामदगी करके मां को सौंपने का निर्देश दिया है. अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से पांच दिनों के अंदर कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट भी मांगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement