रांची: कांग्रेस के चिंतन शिविर के दौरान होटल बीएनआर के बाहर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के खिलाफ प्रदर्शन और हंगामा को गंभीरता से लेते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी भंग कर दी गयी है. सात कार्यकर्ताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जयराम रमेश के खिलाफ प्रदर्शन के मामले में महानगर कांग्रेस की संलिप्तता सामने आयी है. बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह से पूरे मामले पर बातचीत की है. इसके बाद श्री सिंह ने महानगर की सभी कमेटियों को भंग कर दिया है. इधर प्रदेश कांग्रेस ने बीएनआर होटल में जयराम रमेश के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले सात कांग्रेस को चिह्न्ति किया है. कांग्रेस कार्यकर्ता बिंदेश्वर सिंह यादव, प्रवीण दूबे, टिंकू वर्मा, आशुतोष नाथ पाठक, राजू राम, अजय जैन और बबलू शुक्ला को निलंबित किया गया है. ये सभी महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी हैं. इस तरह की हरकत निंदनीय और अशोभनीय है. श्री ठाकुर ने कहा कि संगठन में अनुशासन के साथ खिलवाड़ की इजाजत किसी को नहीं है.
प्रभारी का है कड़ा निर्देश, अध्यक्ष भी सख्त
प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद संगठन के अंदर चल रहे विवाद और अनुशासन तोड़ने के मामले पर गंभीर हैं. प्रभारी ने अनुशासन तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में मीडिया में बयानबाजी करने वाले नेताओं पर भी नकेल कसी जायेगी. संगठन में बड़े नेताओं के बीच चल रहे विवाद पर विराम लगाने को कहा गया है. प्रदेश अध्यक्ष को ऐसे मामले में कार्रवाई की खुली छूट है. सूत्रों के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश विधानसभा चुनाव तक झारखंड में कामकाज की मॉनीटरिंग करेंगे. आला कमान की हरी झंडी के बाद प्रदेश अध्यक्ष के भी तेवर तल्ख हैं. प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं के होश उड़े हैं.
सुबोधकांत सहाय ने सुखदेव से की बात
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने बुधवार की सुबह प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत से बात की. दोनों नेताओं के बीच चिंतन शिविर के बाबत बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने होटल के बाहर हुई घटना पर भी चर्चा की.