27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला में जारी रहेगा अरघा सिस्टम

रांची: श्रावणी मेला देवघर में इस वर्ष भी अरघा सिस्टम जारी रहेगा. श्रद्धालु अरघा के माध्यम से ही बाबा भोले पर जल चढ़ायेंगे. प्रभारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने मंगलवार को देवघर में लगने वाले श्रवणी मेले की तैयारी की समीक्षा की. मौके पर डीसी अमित कुमार ने बताया कि पिछले साल की तरह इस […]

रांची: श्रावणी मेला देवघर में इस वर्ष भी अरघा सिस्टम जारी रहेगा. श्रद्धालु अरघा के माध्यम से ही बाबा भोले पर जल चढ़ायेंगे. प्रभारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने मंगलवार को देवघर में लगने वाले श्रवणी मेले की तैयारी की समीक्षा की. मौके पर डीसी अमित कुमार ने बताया कि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी अरघा और क्यू सिस्टम लागू रहेगा.

उन्होंने बताया कि आगामी सोमवार को देवघर में ट्रायल किया जायेगा. साथ ही यह भी तय कर लिया जायेगा कि टाइम स्लॉट का इस्तेमाल इस बार होगा या नहीं. मौके पर मुख्य सचिव ने श्रावणी मेला के दौरान देवघर में बिजली की विशेष व्यवस्था करने, कंवरिया पथ को आरामदायक बनाने, पेयजल और शौचालयों की उचित व्यवस्था करने समेत कई निर्देश दिये.

श्रावणीमेला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई. देवघर जिला प्रशासन को मेले के दौरान नेशनल डिजास्टर फोर्स और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती करने का निर्देश दिया गया. मेले में डॉक्टरों को पदस्थापित करने के लिए भी कहा गया. बैठक में पीएचइडी, गृह, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें